Shahjahanpur Murder News: शाहजहांपुर के छिदकुरी में सैन्यकर्मी अरविंद ने पत्नी मंजू की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके साथ ही नाबालिग साली को घायल कर दिया। इस वारदात के पीछे की वजह घरेलू विवाद निकलकर सामने आई है। परिजनों का यह भी कहना है कि चार साल पहले साली को दहेज में कार दिए जाने के बाद से अरविंद नाराज था। वहीं, शाम को भाई की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में ससुराल वालों से झगड़े के चलते मंजू की हत्या किए जाने की बात कही गई है।
फर्रुखाबाद जिले के थाना क्षेत्र कायमगंज निवासी रानीगौरपुर निवासी सैन्यकर्मी अरविंद सिंह की ससुराल कलान के छिदकुरी में बदन सिंह यादव के यहां हैं। उनकी बेटी मंजू यादव से करीब दस साल पहले विवाह हुआ था। मंजू कस्बे की ग्राम पंचायत सुखनैया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं।
पत्नी की हत्या... साली को मारी गोली: इस बात से नाराज था सैन्यकर्मी, घर में घुसते ही जीवनसाथी पर बरसाईं गोलियां
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 21 Jan 2025 01:01 PM IST
सार
Bareilly Crime News: शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र में सैन्यकर्मी ने ससुराल में वीडियो कॉल करने के बाद दरवाजा खुलवाया और पिस्टल से तीन गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। बचाने आई साली भी गोली लगने से घायल हो गई।
विज्ञापन

