सब्सक्राइब करें

पत्नी की हत्या... साली को मारी गोली: इस बात से नाराज था सैन्यकर्मी, घर में घुसते ही जीवनसाथी पर बरसाईं गोलियां

अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 21 Jan 2025 01:01 PM IST
सार

Bareilly Crime News: शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र में सैन्यकर्मी ने ससुराल में वीडियो कॉल करने के बाद दरवाजा खुलवाया और पिस्टल से तीन गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। बचाने आई साली भी गोली लगने से घायल हो गई।

विज्ञापन
soldier shot his wife dead and his minor sister-in-law injured In Shahjahanpur see photos
murder in shahjahanpur - फोटो : अमर उजाला
loader
Shahjahanpur Murder News: शाहजहांपुर के छिदकुरी में सैन्यकर्मी अरविंद ने पत्नी मंजू की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके साथ ही नाबालिग साली को घायल कर दिया। इस वारदात के पीछे की वजह घरेलू विवाद निकलकर सामने आई है। परिजनों का यह भी कहना है कि चार साल पहले साली को दहेज में कार दिए जाने के बाद से अरविंद नाराज था। वहीं, शाम को भाई की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में ससुराल वालों से झगड़े के चलते मंजू की हत्या किए जाने की बात कही गई है।

फर्रुखाबाद जिले के थाना क्षेत्र कायमगंज निवासी रानीगौरपुर निवासी सैन्यकर्मी अरविंद सिंह की ससुराल कलान के छिदकुरी में बदन सिंह यादव के यहां हैं। उनकी बेटी मंजू यादव से करीब दस साल पहले विवाह हुआ था। मंजू कस्बे की ग्राम पंचायत सुखनैया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं। 
Trending Videos
soldier shot his wife dead and his minor sister-in-law injured In Shahjahanpur see photos
मंजू का फाइल फोटो, आरोपी की कार - फोटो : अमर उजाला
परिजनों ने दी दहेज में गाड़ी मांगने की जानकारी
अरविंद सेना में हवलदार होने के चलते अधिकतर समय ड्यूटी पर रहते थे। नौकरी व पति के बाहर रहने के चलते मंजू अधिकतर अपने मायके में रहती थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में विदा कराने को लेकर विवाद में गोलीकांड होने की बात सामने आई थी। पुलिस इसी बिंदु पर आगे बढ़ रही थी। पोस्टमॉर्टम हाउस पर आए परिजनों ने दहेज में गाड़ी मांगने की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि चार साल पहले मंजू की छोटी बहन की शादी हुई थी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
soldier shot his wife dead and his minor sister-in-law injured In Shahjahanpur see photos
मृतका के पिता से जानकारी करते पुलिस अधिकारी - फोटो : अमर उजाला
उसे दहेज में कार दी गई थी। इसे लेकर अरविंद नाराज था। वह भी कार मांग रहा था। परिजनों के अनुसार, करीब 15 दिन पहले अरविंद की मां ने कलान में बेटे की ससुराल में गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की थी। पुलिस ने अरविंद, उसके भाई सौरभ और मां ओमवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

 
soldier shot his wife dead and his minor sister-in-law injured In Shahjahanpur see photos
मृतका के मायका पक्ष के लोग - फोटो : अमर उजाला
ससुराल में रहती थी अनबन
भाई कुलदीप के मुताबिक, मंजू की अपनी ससुराल वालों से अनबन बनी रहती थी। 20 दिन पहले झगड़ा इतना बढ़ गया कि घर में मौजूद सास ओमवती और सौरभ ने मंजू को घर से निकाल दिया था। बच्चे लेकर बहन अपने मायके आ गई थी। 
विज्ञापन
soldier shot his wife dead and his minor sister-in-law injured In Shahjahanpur see photos
आरोपी की कार - फोटो : अमर उजाला
अरविंद रविवार शाम को ही छुट्टी पर आया था। उसे मंजू ससुराल में नहीं मिली तो वह भाई सौरभ के साथ कलान आ गया और हत्याकांड को अंजाम दे दिया। मंजू को दो गोली पेट में और एक हाथ में लगी थी। वहीं, साली के गले के पास गोली लगी है। साली का बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed