सब्सक्राइब करें

बरेली में बारिश से बिगड़े हालात: शहर से लेकर कस्बों तक जलभराव, घर-दुकान और थानों में भरा पानी; देखें तस्वीरें

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 06 Jul 2023 04:17 PM IST
सार

Heavy Rain in Bareilly : बरेली में गुरुवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे शहर से लेकर कस्बों तक में हालात बिगड़ गए हैं। सड़कों पर जलभराव हो गया है। घर, दुकान और थानों में पानी भर गया है। 

विज्ञापन
Waterlogging on the roads due to heavy rains in Bareilly
पुलिस चौकी में भरा पानी - फोटो : अमर उजाला

बरेली में गुरुवार सुबह से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर से लेकर कस्बों की सड़कों पर जलभराव हो गया। प्रमुख मार्गों के साथ पॉश इलाकों में भी पानी भर गया। आंवला और मीरगंज कस्बे में बारिश के कारण सबसे अधिक स्थिति खराब हुई है। यहां की सड़कों पर बारिश का पानी ऐसे बह रहा है, जैसे मानो अचानक बाढ़ आ गई हो। थानों और पुलिस चौकियों में भी जलभराव हो गया है, जिससे पुलिसकर्मियों को खासी परेशानी हुई।



आंवला में तेज बारिश के कारण विभिन्न मोहल्लों व प्रमुख मार्गों पर दो से तीन फीट तक पानी बहने लगा। मोहल्ला पुरैना ढाल पर बारिश का गंदा पानी घरों में भी घुस आया। इसके अलावा मोहल्ला पक्का कटरा में सर्राफा बाजार में बरसात का पानी तीन फीट ऊंची दुकानों में घुस गया।

Trending Videos
Waterlogging on the roads due to heavy rains in Bareilly
सड़कों पर जलभराव - फोटो : अमर उजाला
आंवला के रेलवे स्टेशन रोड, मेन बाजार, भुर्जी टोला, घंटाघर चौक, तहसील रोड सहित तमाम जगहों पर पानी दो तीन फीट भर गया। लोगों ने जलभराव की समस्या दिखाते हुए तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Waterlogging on the roads due to heavy rains in Bareilly
पुलिस चौकी में भरा पानी - फोटो : अमर उजाला
आंवला की रामनगर पुलिस चौकी में कमर तक जलभराव हो गया है, जिससे पुलिसकर्मी परेशान दिखे। वहीं बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। किसानों का कहना है कि मानसून की ऐसी बरसात का पिछले काफी दिनों से लोगों को इंतजार था। 
Waterlogging on the roads due to heavy rains in Bareilly
मीरगंज की सड़कों पर जलभराव - फोटो : अमर उजाला
मीरगंज कस्बे में भी मूसलाधार बारिश के कारण हालात बिगड़ गए। कस्बे के मोहल्ला ललितपुरी, शिवपुरी, मालीपुरा, रतनपुरी के घरों में गंदा पानी भर गया। सड़कें नहरों में तब्दील हो गईं। लोगों का कहना है कि जलनिकासी न होने से जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
 
विज्ञापन
Waterlogging on the roads due to heavy rains in Bareilly
बिजली गिरने से तीन भैंसें मरी - फोटो : अमर उजाला
गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। इज्जतनगर इलाके के गांव अहलादपुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंस मर गईं। तीनों भैंसें किसान रतनलाल की थी। हाईवे किनारे खाली जगह में बंधी हुई थीं। सुबह करीब साढ़े 10 बजे बिजली गिरने से भैंसें मर गईं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed