बरेली में बंगाली कल्चरल एवं वेलफेयर सोसाइटी की ओर से उत्तर रेलवे मनोरंजन सदन में शुक्रवार सुबह ढ़ोल-नगाड़ों की गूंज के साथ महाअष्टमी पूजा की गई। दोपहर में भोज का कार्यक्रम जारी रहा। संधि पूजा में माता को 108 कमल के फूल अर्पित किए गए। महिलाओं की ओर से धुनुची नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। परंपरागत नृत्य देखकर दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।
Bareilly News: धूप, धुआं और धुनुची नृत्य... महिलाओं ने ऐसे किया मां भगवती का आवाह्न; तस्वीरें
रामपुर बाग दुर्गाबाड़ी में शुक्रवार शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों व महिलाओं ने नृत्य व गायन की प्रस्तुति दी। आन्या मुखर्जी ने बंगाली थीम पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति से समा बांध दिया। कार्यक्रम में अमल सरकार, कल्याण दास आदि मौजूद रहे।
संध्या पूजा में जगमग हुए 108 दीप
दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से इज्जतनगर स्थित रोड नंबर चार पर दुर्गा अष्टमी पूजा का आयोजन किया गया। सुबह पूजा के बाद पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भक्तों ने मां का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर माता के दरबार में 108 दीप प्रज्वलित किए गए। दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।