सब्सक्राइब करें

UP: बहन और युवक की रिकॉर्डिंग सुन खौल गया खून... दम निकलने तक बहन पर बांके से किए वार; मैना हत्याकांड की कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 26 Nov 2025 12:16 PM IST
सार

शाहजहांपुर के इटौरा गौंटिया गांव में खेत पर मंगलवार सुबह मैना देवी (22) की गले पर वार करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने शक के आधार पर भाई शेरू को हिरासत में लिया तो उसने बताया कि बहन किसी से मोबाइल फोन पर बात करती थी। इसी बात पर झगड़ा होने के बाद उसने गले पर बांका मार दिया था।

विज्ञापन
Young woman murder By brother He attacked his sister with sharp weapon until she died in shahjahanpur
woman murder - फोटो : अमर उजाला
शाहजहांपुर के इटौरा गौटिया निवासी मदनपाल की बेटी मैना देवी की हरकतों से परिजन परेशान हो गए थे। समाज में बदनामी होने की बात कहकर कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। मंगलवार को भाई शेरू जवाब मिलने पर आपा खो बैठा और बांके से दम निकल जाने तक बहन के गले पर वार करता रहा। पुलिस के अनुसार, मृतका के गले व शरीर पर करीब आठ वार किए गए।


मदनपाल की दो बेटियां व आठ बेटे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। मैना के विवाह के लिए वह लड़का तलाश कर रहे थे। पांच दिन पहले बेटी के लिए रिश्ता देखने के लिए गए थे, लेकिन परिवार ठीक नहीं लगने पर इन्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार, उनके परिवार में सिर्फ एक मोबाइल है। वह भी भाइयों के पास रहता है।
Trending Videos
Young woman murder By brother He attacked his sister with sharp weapon until she died in shahjahanpur
मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मैना बहाने से मोबाइल को लेकर कांट के दो युवकों से बातचीत करती थी। शक होने पर भाई ने कॉल रिकार्डिंग लगा दी। मंगलवार को शेरू ने बातचीत सुन ली। इसको लेकर घर में विवाद हुआ। खेत पर दोबारा पहुंचने पर मैना देवी ने मोबाइल मांगा तो विवाद के बाद शेरू ने बहन को खत्म करने का मन बना लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Young woman murder By brother He attacked his sister with sharp weapon until she died in shahjahanpur
मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घर से लाए बांके से उसके ऊपर वार करना शुरू कर दिए। शरीर व गले पर लगातार कई वार किए। हालांकि, सबसे ज्यादा वार गले पर किए। बहन की मौत के बाद आरोपी भाग गया।
 
Young woman murder By brother He attacked his sister with sharp weapon until she died in shahjahanpur
मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
भाइयों को हिरासत में लिया, खून सने कपड़े बरामद किए
वारदात के बाद पुलिस ने भाई सचिन, लाला, शेरू समेत पांच भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभ में वे बहन के खुद ही आत्महत्या की बात कहते हुए बरगलाने का प्रयास करते रहे, लेकिन फिर शेरू ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने खून से सने उसके कपड़े भी बरामद कर लिए।

 
विज्ञापन
Young woman murder By brother He attacked his sister with sharp weapon until she died in shahjahanpur
मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पिता खुदकुशी की बात कहता रहा तो भाइयों पर गहराया शक
घटना के बाद मृतका के पिता मदनपाल ने बताया कि परिवार में एक ही मोबाइल है। बेटी किसी से बात नहीं करती थी। कभी किसी के परेशान करने की बात भी नहीं बताई। वारदात के बाद परिजनों ने चुप्पी साध ली। मृतका के पिता प्रारंभिक पूछताछ में बांके से बेटी के आत्महत्या करने की बात कहता रहा। तब पुलिस को शक की सुई परिवार की ओर घूमी। पुलिस ने मोबाइल की गहनता से जांच की और रिकॉर्डिंग सुनी, तब राजफाश हुआ। मैना देवी की मां नन्हीं देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रहीं हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed