सब्सक्राइब करें

UP: फूफा ने ही दिलाया कमरा, बाद में पुलिस को लेकर पहुंचा, प्रेमिका की हत्याकर खुदकुशी मामले में नया खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 26 Sep 2025 04:14 PM IST
सार

परिजनों की तहरीर पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने 20 सितंबर को किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी। वह 19 सितंबर से घर से लापता हुई थी। जांच में सामने आया कि किशोरी को प्रिंस (25) अपने साथ ले गया है।

विज्ञापन
Girlfriend s murder and suicide case Uncle arranged room later brought police
प्रेमिका की हत्याकर युवक ने दी जान - फोटो : अमर उजाला

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नाबालिग प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी के आत्महत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि 19 सितंबर को किशोरी को साथ लेकर प्रिंस दो दिन तक इधर-उधर रहा। 22 सितंबर को मधुमक्खी पालन का काम करने वाले अपने फूफा प्रमोद से फोन पर बात कर डिबाई पहुंचा। प्रमोद के ही कहने पर मकान मालिक ने उन्हें कमरा दिया था। मकान मालिक को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह दोनों भाग कर आए हैं। उन्हें बताया गया था कि दोनों शादीशुदा हैं।

Trending Videos
Girlfriend s murder and suicide case Uncle arranged room later brought police
इस मकान की शत पर हुई वारदात - फोटो : अमर उजाला

पुलिस ने फूफा का हिरासत में लिया तो उसने पुलिस को दोनों के डिबाई में होने की जानकारी दी और खुद उनकी बरामदगी के लिए साथ आ गया। फूफा ने कमरे के बाहर आकर प्रिंस से कहा था कि वह चिंता न करे, पुलिस कुछ नहीं कहेगी। प्रिंस ने उनकी बात सुने बिना ही आत्मघाती कदम उठा लिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Girlfriend s murder and suicide case Uncle arranged room later brought police
प्रेमिका की हत्या कर युवक ने दी जान - फोटो : अमर उजाला

यह है मामला
लापता किशोरी को पकड़ने पहुंची मुजफ्फरनगर पुलिस को देखकर प्रेमी युवक ने पहले किशोरी के सिर में गोली मारी फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना डिबाई के मोहल्ला सराय किशन में बृहस्पतिवार तड़के हुई। युवक हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव फकरेड़ा का निवासी था, जबकि किशोरी मुजफ्फरनगर के छपार क्षेत्र के गांव तेजलहेड़ा की थी। 

Girlfriend s murder and suicide case Uncle arranged room later brought police
प्रेमिका की हत्या कर युवक ने दी जान - फोटो : अमर उजाला

परिजनों की तहरीर पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने 20 सितंबर को किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी। वह 19 सितंबर से घर से लापता हुई थी। जांच में सामने आया कि किशोरी को प्रिंस (25) अपने साथ ले गया है। प्रिंस की गांव तेजलहेड़ा में ननिहाल है। पुलिस ने तलाश शुरू की तो सामने आया कि प्रिंस किशोरी को भगाकर डिबाई ले आया है।

विज्ञापन
Girlfriend s murder and suicide case Uncle arranged room later brought police
bulandshahr murder - फोटो : अमर उजाला

प्रिंस के फूफा प्रमोद ने उसे मोहल्ला सराय किशन चंद में ऊर्जा निगम के कर्मचारी नरेंद्र कुमार मकान की ऊपरी मंजिल पर 22 सितंबर को दो हजार रुपये एडवांस देकर किराये पर कमरा दिलाया था। बृहस्पतिवार तड़के करीब तीन बजे मुजफ्फरनगर पुलिस युवक के फूफा और ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के साथ डिबाई पहुंची। कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। प्रेमी युगल पुलिस को देखकर छतों के रास्ते भागने की कोशिश करने लगा। पड़ोसी लायक सिंह (पूर्व एडीओ ब्लॉक) के मकान की छत पर पहुंचे तो आगे जाने का रास्ता नहीं दिखा। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed