सब्सक्राइब करें

डेढ़ मिनट में खंगाल ले गए बैंक के अंदर से 30 लाख, CCTV फुटेज में दिखा लूट का लाइव

डिजिटल न्यूज डेस्क, बस्ती। Published by: विजय जैन Updated Fri, 06 Dec 2019 05:30 PM IST
विज्ञापन
four robbers looted icici bank in basti, live incident covered in cctv footage
CCTV फुटेज में दिखा लूट का लाइव - फोटो : amarujala
उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में आज बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में तमंचे के बल पर आईसीआईसीआई बैंक शाखा में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। खचाखच भरी भीड़ के बीच चार बदमाशों ने दिखाया दुस्साहस और डेढ़ मिनट के अंदर बैंक के अंदर से 30 लाख रुपये निकाल कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में

लूटपाट की पूरी घटना का लाइव दिखाई दिया कि कैसे लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
 
Trending Videos
four robbers looted icici bank in basti, live incident covered in cctv footage
वारदात के बारे में जानकारी लेती पुलिस। - फोटो : amarujala
वारदात, बस्ती शहर के मालवीय रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में शुक्रवार दोपहर एक बजे हुई। बदमाशों ने तमंचे के बल पर करीब 30 लाख रुपये लूट लिया। छह दिसंबर की सघन चौकसी के बीच कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दो बाइक पर सवार होकर बेखौफ पहुंचे चार बदमाशों में हेलमेट लगाए दो बदमाश पहले अंदर पहुंचे। ग्राहकों से खचाखच भरी बैंक की लॉबी में सबको लाइन में खड़ा करके हाथ ऊपर करा दिया। बैंक स्टाफ को एक केबिन में ले जाकर बदमाशों ने बंद कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
four robbers looted icici bank in basti, live incident covered in cctv footage
आईजी आशुतोष कुमार ने भी घटनास्थल की जांच की - फोटो : amarujala
मुंह पर कपड़ा बांधे दो अन्य बदमाश भी पहुंचे और चारों ने मिलकर डेढ़ मिनट तक काउंटर के कैश के अलावा कई ग्राहकों की रकम भी लूट ली। कपड़े के थैले में सारी रकम भरकर निकल गए। कुछ ही सेकेंड में दोबारा आकर बैंक का शटर बंद करके कुछ और लूटपाट की। बाहर निकले पर भीड़ में से कुछ लोगों ने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की मगर उसने पलटकर तमंचा तान दिया। जिससे लोग मारे दहशत के पीछे हट गए। चारों लुटेरे बाइक पर बैठकर आराम से भाग गए। भागते समय पचपेड़िया रोड पर दो-दो सौ के नई नोटों की कुछ गड्डियां सड़क पर गिर गई थीं,जिसे राहगीर की मदद से पुलिस ने बरामद किया।
four robbers looted icici bank in basti, live incident covered in cctv footage
आईसीआईसीआई बैंक शाखा में दिन दहाड़े लूट - फोटो : amarujala
बैंक के भीतर और बाहर लोगों में इतना डर पैदा हो गया था कि किसी ने पुलिस को खबर करने की हिम्मत नहीं हुई। बैंक कर्मियों ने अलार्म भी नहीं बजाया। बैंक गार्ड निहत्था होने की वजह से प्रतिरोध नहीं कर पाया और उसे बदमाशों ने निशाने पर ले रखा था। बाद में एक बैंक कर्मी ने वाशरूम में जाकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में ही एसपी हेमराज मीणा, एएसपी पंकज, सीओ सिटी आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आईजी आशुतोष कुमार और एडीजी दावा शेरपा भी पहुंच गए। एडीजी ने बताया कि टीमें गठित कर दी गई हैं। इसके अलावा सघन चौकसी के बीच हुई घटना में कहां चूक हुई, इसकी अलग से जांच कराई जाएगी।
विज्ञापन
four robbers looted icici bank in basti, live incident covered in cctv footage
महराजगंज,अंबेडकरनगर जैसी घटना: एडीजी दावा शेरपा एवं आईजी आशुतोष कुमार - फोटो : amarujala
महराजगंज,अंबेडकरनगर जैसी घटना
एडीजी दावा शेरपा एवं आईजी आशुतोष कुमार का कहना है कि यह घटना अंबेडकरनगर के टांडा छज्जापुर और महराजगंज के फरेंदा में एचडीएफसी की शाखा में हुई लूट के जैसी है। बिल्कुल इसी अंदाज में 27 अगस्त को छज्जापुर आईसीआईसीआई बैंक में बदमाशों ने फायरिंग करते हुए 38 लाख रुपये लूट कर भाग गए थे। जबकि 17 अक्तूबर को महराजगंज के फरेंदा एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट हुई थी। वहां भी चार बदमाशों ने, जिनमें दो हेलमेट वाले थे, असलहा के दम पर 13 लाख रुपये लूटा था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed