{"_id":"5dbd228c8ebc3e939f40914a","slug":"another-shocking-revelation-in-the-kamlesh-tiwari-murder-case","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक और चौकाने वाला खुलासा, हत्यारों को यहां दिया गया था मौत का सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक और चौकाने वाला खुलासा, हत्यारों को यहां दिया गया था मौत का सामान
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 02 Nov 2019 12:01 PM IST
विज्ञापन
कमलेश तिवारी के हत्यारों को पिस्टल देने वाला यूसुफ खान
- फोटो : अमर उजाला
गुजरात और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार शाम कमलेश तिवारी हत्याकांड के मामले में हत्यारों को असलहा सप्लाई करने के आरोपी हथगांव के रायपुर मुवारी (फतेहपुर) निवासी यूसुफ खान को घंटाघर चौराहे से दबोचा गया। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए हैं।
Trending Videos
कमलेश तिवारी हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला
उसने पिस्टल सप्लाई करने की बात कबूली है। 18 अक्तूबर को हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दो हमलावरों ने लखनऊ में हत्या कर दी थी। मामले में गुजरात और यूपी एटीएस ने मुख्य आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन उर्फ फरीद पठान के साथ मिलकर हत्या की साजिश करने वालों और उनके मददगारों को पहले ही पकड़ लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमलेश तिवारी हत्याकांड।
- फोटो : amar ujala
पुलिस हत्यारों को असलहा उपलब्ध करने वाले आरोपी की तलाश कर रही थी। एटीएस ने सर्विलांस के जरिये यूसुफ की मोबाइल लोकेशन ट्रैस कर शुक्रवार शाम छह बजे घंटाघर चौराहे से उसे दबोच लिया। एटीएस यूसुफ से पूछताछ कर रही है। मूलरूप से फतेहपुर निवासी यूसुफ पिछले कुछ समय से गुजरात में रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने हत्यारों को सूरत में पिस्टल देने की बात कबूली है। सूत्रों के मुताबिक, यूसुफ एक सप्ताह से शहर में ही रह रहा था।
कमलेश तिवारी की पत्नी
- फोटो : अमर उजाला/सोशल मीडिया
पहले वह जूही परमपुरवा निवासी रिश्तेदार के घर ठहरा था। वहां से अपने गांव गया और सामान लेकर आया। इसके बाद सुजातगंज में अपने एक साथी के घर छिपा था। शहर में उसकी लोकेशन ट्रैस होने के बाद दो दिन से गुजरात एटीएस भी उसकी तलाश में लगी थी।
विज्ञापन
कमलेश तिवारी फाइल फोटो
- फोटो : Social Media
आपको बताते चलें हिंदू महासभा के पूर्व नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की भगवा कपड़े पहने हुए दो बदमाशों ने लखनऊ में बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्यारे मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर लाए थे। दोनों नाका स्थित खुर्शेदबाग की तंग गलियों में स्थित कमलेश के घर पहुंचे थे। पहली मंजिल स्थित पार्टी दफ्तर में पहले उनकी गर्दन पर गोली मारी थी। फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद गला रेत दिया था।
