{"_id":"6048d02cec91fd3fc955af81","slug":"chief-minister-yogi-adityanath-visit-bundelkhand-chitrakoot-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बुंदेलखंड में सीएम का दौरा : नंदी की मूर्ति खंडित मिलने पर नाराज हुए मुख्यमंत्री, कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बुंदेलखंड में सीएम का दौरा : नंदी की मूर्ति खंडित मिलने पर नाराज हुए मुख्यमंत्री, कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 10 Mar 2021 08:58 PM IST
विज्ञापन
चित्रकूट : जलाभिषेक करते सीएम
- फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चौधरी चरण सिंह रसिन बांध सिंचाई परियोजना का शुभारंभ रसिन बांध के प्रमुख स्थल पर पहुंचकर किया। गोपाल संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य पंडित राम सुचान त्रिपाठी के नेतृत्व में सीएम ने पूजा पाठ किया।
Trending Videos
चित्रकूट : आरती करते सीएम
- फोटो : अमर उजाला
इसके पहले रसिन बांध में बने शिव मंदिर में सीएम ने पूजा अर्चना की। मंदिर में विराजमान नंदी की मूर्ति खंडित मिलने पर वह नाराज हो गए। मौके पर मौजूद पुजारी समेत अन्य जिम्मेदारों से कहा कि इस नंदी की मूर्ति में एक सींग टूट गई है। इसके स्थान पर नई मूर्ति रखी जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट : पूजन करते सीएम
- फोटो : अमर उजाला
99 मिनट के प्रवास में 31 मिनट का संबोधन
चित्रकूट जिले में सातवीं बार आए सीएम योगी आदित्यनाथ का 99 मिनट तक प्रवास रहा। इस दौरान उन्होंने मंच से 31 मिनट का संबोधन किया। यह भी एक रिकार्ड है कि जिले में कोई भी सीएम पद पर रहते हुए एक कार्यकाल में इतनी बार यहां आया है।
चित्रकूट जिले में सातवीं बार आए सीएम योगी आदित्यनाथ का 99 मिनट तक प्रवास रहा। इस दौरान उन्होंने मंच से 31 मिनट का संबोधन किया। यह भी एक रिकार्ड है कि जिले में कोई भी सीएम पद पर रहते हुए एक कार्यकाल में इतनी बार यहां आया है।
चित्रकूट : सेल्फी लेते सीएम
- फोटो : अमर उजाला
सेल्फी लेने से स्वयं को न रोक सके सीएम
सीएम बांध की सुंदरता को देखकर चकित रह गए। उन्होंने अपने पीआरओ से अपना मोबाइल लेकर स्टिक के माध्यम से बांध किनारे खडे़ होकर सेल्फी ली। दीवाली नृत्य देखकर भी सीएम बेहद खुश हुए। कार्यक्रम के दौरान बुंदेली लोकगीत व नृत्य मंच से प्रस्तुत किया गया था।
सीएम बांध की सुंदरता को देखकर चकित रह गए। उन्होंने अपने पीआरओ से अपना मोबाइल लेकर स्टिक के माध्यम से बांध किनारे खडे़ होकर सेल्फी ली। दीवाली नृत्य देखकर भी सीएम बेहद खुश हुए। कार्यक्रम के दौरान बुंदेली लोकगीत व नृत्य मंच से प्रस्तुत किया गया था।
विज्ञापन
बुंदेलखंड में सीएम का दौरा
- फोटो : अमर उजाला
पिछडे़ गांवों के विकास कराने का सभा में दिया संदेश
भारतीय जनता पार्टी ने जिले के पिछडे़ क्षेत्र रसिन गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा कराकर संदेश दिया है कि सरकार पिछड़े गांवों के विकास के लिए कार्य कर रही है। बार-बार नेताओं ने कहा कि गांवों में शहरों की तरह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। अब गांवों के निवासियों को शहर के चक्कर नहीं लगाने पडे़ंगे। वही किसानों को भी साधने का कार्य किया है। कहा कि हर खेत को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा। जिले के रसिन गांव की आबादी 10 हजार है। इस गांव में सबसे ज्यादा 42 पुरवा है। जहां चारों तरफ पहाड़ ही नजर आते है। एक समय इस क्षेत्र में डाकुओं का बोलबाला था। सीएम की सभा कराकर संदेश देने की कोशिश की गई है कि भाजपा सरकार पिछडे़ गांवों का विकास करा रही है।
पहले होते थे हैंडपंप मंत्री
रसिन गांव में संबोधन के दौरान सीएम योगी ने चुटकी भी ली। कहा कि पहले की सरकारों में हैंडपंप मंत्री होते थे अब पानी संबंधित विभागों को एक कर जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया। अब पानी के लिए मंत्री काम करते हैं। उनका मकसद ग्रामीणों के खेत व घर तक पानी पहुंचाना है।
भारतीय जनता पार्टी ने जिले के पिछडे़ क्षेत्र रसिन गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा कराकर संदेश दिया है कि सरकार पिछड़े गांवों के विकास के लिए कार्य कर रही है। बार-बार नेताओं ने कहा कि गांवों में शहरों की तरह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। अब गांवों के निवासियों को शहर के चक्कर नहीं लगाने पडे़ंगे। वही किसानों को भी साधने का कार्य किया है। कहा कि हर खेत को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा। जिले के रसिन गांव की आबादी 10 हजार है। इस गांव में सबसे ज्यादा 42 पुरवा है। जहां चारों तरफ पहाड़ ही नजर आते है। एक समय इस क्षेत्र में डाकुओं का बोलबाला था। सीएम की सभा कराकर संदेश देने की कोशिश की गई है कि भाजपा सरकार पिछडे़ गांवों का विकास करा रही है।
पहले होते थे हैंडपंप मंत्री
रसिन गांव में संबोधन के दौरान सीएम योगी ने चुटकी भी ली। कहा कि पहले की सरकारों में हैंडपंप मंत्री होते थे अब पानी संबंधित विभागों को एक कर जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया। अब पानी के लिए मंत्री काम करते हैं। उनका मकसद ग्रामीणों के खेत व घर तक पानी पहुंचाना है।
