यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती में नौकरी बिकने की शिकायत पर सांसद मुकेश राजपूत ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सांसद को देखकर लिपिक पुराना डिस्पैच रजिस्टर लेकर कार्यालय से भाग गया। बीआरसी बढ़पुर के कार्यालय में स्कूली बैग, जूते व अन्य बच्चों को दिया जाने वाला सामान भरा मिला। सांसद ने बताया कि बीएसए का तबादला होने पर रिलीव कर दिया गया है, इसके बाद भी वह जिले में ठहरे हुए हैं और कुछ विभागीय कर्मचारियों से साठगांठ कर सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति रुपये लेकर कर रहे हैं। पुरानी तारीख में नियुक्ति पत्र जारी किए जाने के मामले की शिकायत पर निरीक्षण किया।
{"_id":"5b34f8c34f1c1b64068b8add","slug":"clerk-fleeing-from-bsa-office-with-dispatch-register","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नौकरी बिकने की शिकायत पर बीएसए कार्यालय पहुंचे सांसद, लिपिक डिस्पैच रजिस्टर लेकर भाग गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नौकरी बिकने की शिकायत पर बीएसए कार्यालय पहुंचे सांसद, लिपिक डिस्पैच रजिस्टर लेकर भाग गया
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Updated Fri, 29 Jun 2018 12:41 AM IST
विज्ञापन

नगर संसाधन केंद्र पर पड़ा ताला
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

बीएसए कार्यालय में डिस्पैच रजिस्टर को देखते सांसद मौजूद प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल
- फोटो : अमर उजाला
गुरुवार की दोपहर सांसद मुकेश राजपूत बीएसए कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डिस्पैच रजिस्टर मंगाया। लिपिक अरुण सक्सेना ने चतुर्थश्रेणी कर्मचारी जंग बहादुर से 20 जून से शुरू हुआ डिस्पैच रजिस्टर बीएसए के पास भेज दिया। इससे पूर्व का डिस्पैच रजिस्टर लेकर बाइक से कार्यालय से चले गए। चतुर्थश्रेणी कर्मचारी ने लिपिक अरुण सक्सेना के अवकाश पर होने की जानकारी सांसद को दी। सांसद ने उपस्थित रजिस्टर मंगा कर देखा तो अरुण सक्सेना के 28 जून की तारीख में हस्ताक्षर थे।
डिस्पैच रजिस्टर में शुरूआत के दो पेज खाली थी, इसके बाद डाक का लेखा जोखा दर्ज था। इसके खाली होने का प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल जवाब नहीं दे सके। सर्व शिक्षा अभियान का डिस्पैच रजिस्टर मंगाकर देखा तो उसमें भी अनियमितताएं मिलीं। डिस्पैच लिपिक के कार्यालय में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी जंग बहादुर बैठकर काम कर रहे थे।
सांसद ने सर्व शिक्षा अभियान और बेसिक शिक्षा विभाग दोनों के डिस्पैच रजिस्टर की फोटो कापी कराकर अपने पास रख ली और रजिस्टर में टिप्पणी दर्ज कर दस्तखत कर दिए। इसके बाद बढ़पुर ब्लाक के बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां बच्चों को दिए जाने वाले स्कूली बैग बोरों में भरे हुए रखे थे, कुछ जूते भी एक डिब्बे में रखे थे। यह देखकर सांसद ने नाराजगी जताई।
डिस्पैच रजिस्टर में शुरूआत के दो पेज खाली थी, इसके बाद डाक का लेखा जोखा दर्ज था। इसके खाली होने का प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल जवाब नहीं दे सके। सर्व शिक्षा अभियान का डिस्पैच रजिस्टर मंगाकर देखा तो उसमें भी अनियमितताएं मिलीं। डिस्पैच लिपिक के कार्यालय में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी जंग बहादुर बैठकर काम कर रहे थे।
सांसद ने सर्व शिक्षा अभियान और बेसिक शिक्षा विभाग दोनों के डिस्पैच रजिस्टर की फोटो कापी कराकर अपने पास रख ली और रजिस्टर में टिप्पणी दर्ज कर दस्तखत कर दिए। इसके बाद बढ़पुर ब्लाक के बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां बच्चों को दिए जाने वाले स्कूली बैग बोरों में भरे हुए रखे थे, कुछ जूते भी एक डिब्बे में रखे थे। यह देखकर सांसद ने नाराजगी जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन

बीआरसी बढ़पुर में रखे स्कूल बैग से भरे बोरे
- फोटो : अमर उजाला
सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि बीएसए अनिल कुमार का तबादला हो गया था। डीएम ने उनको रिलीव नहीं किया, तब शासन स्तर पर शिकायत करने पर बीएसए रिलीव किए गए। कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पूर्व बीएसए अनिल कुमार जिले में ठहरे हुए हैं। वह डिस्पैच रजिस्टर में पुरानी तारीख में सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियों के आदेश रुपये लेकर जारी कर रहे हैं। निरीक्षण करने आए तो 19 जून से पूर्व का डिस्पैच रजिस्टर नहीं मिला, जो लिपिक घर पर ले गया है। इसकी शिकायत डीएम से की जाएगी और इस प्रकरण को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर जांच कराई जाएगी। ताकि भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
नगर संसाधन केंद्र की एबीआरसी ले गए चाबी
फर्रुखाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में सांसद मुकेश राजपूत ने नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर शिक्षा अधिकारी सोमेश कुमार से नगर संसाधन केंद्र को खोल कर दिखाने के लिए कहा। सोमेश कुमार ने कहा कि उसकी चाबी एबीआरसी के पास है, इस कारण वह ताला नहीं खोल सकते हैं। नगर संसाधन केंद्र में ऐसा क्या रखा है कि उसको खोलने की बात कहते ही अधिकारी घबरा गए और मामले को टालने लगे। सांसद ने बताया कि डीएम को इससे अवगत कराकर नगर संसाधन केेंद्र खुलवा कर जांच करवाने के लिए कहा जाएगा।
नगर संसाधन केंद्र की एबीआरसी ले गए चाबी
फर्रुखाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में सांसद मुकेश राजपूत ने नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर शिक्षा अधिकारी सोमेश कुमार से नगर संसाधन केंद्र को खोल कर दिखाने के लिए कहा। सोमेश कुमार ने कहा कि उसकी चाबी एबीआरसी के पास है, इस कारण वह ताला नहीं खोल सकते हैं। नगर संसाधन केंद्र में ऐसा क्या रखा है कि उसको खोलने की बात कहते ही अधिकारी घबरा गए और मामले को टालने लगे। सांसद ने बताया कि डीएम को इससे अवगत कराकर नगर संसाधन केेंद्र खुलवा कर जांच करवाने के लिए कहा जाएगा।

रजिस्टर में खाली जगह
- फोटो : अमर उजाला
सांसद को देख फिर भागा लिपिक
सांसद मुकेश राजपूत बीएसए कार्यालय से सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय की ओर निरीक्षण करने पहुंचे। वहां गेट पर लिपिक अरुण सक्सेना बाइक लेकर खड़े थे, उन्होंने सांसद को देखा और बाइक स्टार्ट कर भाग गए। सांसद के प्रतिनिधियों ने आवाज लगाई, लेकिन लिपिक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
लिपिक से मांगा जाएगा जवाब
प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल ने बताया कि सांसद के निरीक्षण के समय लिपिक अरुण सक्सेना कहां चले गए थे। इस संबंध में लिपिक से जवाब मांगा जाएगा।
सांसद मुकेश राजपूत बीएसए कार्यालय से सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय की ओर निरीक्षण करने पहुंचे। वहां गेट पर लिपिक अरुण सक्सेना बाइक लेकर खड़े थे, उन्होंने सांसद को देखा और बाइक स्टार्ट कर भाग गए। सांसद के प्रतिनिधियों ने आवाज लगाई, लेकिन लिपिक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
लिपिक से मांगा जाएगा जवाब
प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल ने बताया कि सांसद के निरीक्षण के समय लिपिक अरुण सक्सेना कहां चले गए थे। इस संबंध में लिपिक से जवाब मांगा जाएगा।