{"_id":"5fb427e78ebc3e9bdd1f7cb1","slug":"read-the-book-of-black-magic-murder-of-girl-in-ghatampur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: काले जादू की किताब पढ़ संतान प्राप्ति को दी थी बच्ची की बलि, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर अंग निकाले","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
यूपी: काले जादू की किताब पढ़ संतान प्राप्ति को दी थी बच्ची की बलि, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर अंग निकाले
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 18 Nov 2020 12:33 PM IST
विज्ञापन
बच्ची की निर्मम हत्या का मामला
- फोटो : अमर उजाला
घाटमपुर के एक गांव में छह साल की बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर अंग निकालने के मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति को मंगलवार को जेल भेज दिया। दंपति ने संतान प्राप्ति के लिए तंत्रमंत्र के चक्कर में आकर बच्ची की बलि देकर उसका दिल खा लिया था।
Trending Videos
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस का दावा है कि दंपति ने रेलवे स्टेशन से काले जादू की किताब खरीदी। इसमें संतान प्राप्ति के लिए दिवाली की रात बच्ची का दिल खाने की बात लिखी हुई थी। इसी अंधविश्वास में आकर दंपति ने भतीजों के साथ मिलकर जघन्य वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी तांत्रिक का नाम सामने नहीं आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
दिवाली की रात गांव की छह साल की बच्ची लापता हो गई थी। दूसरे दिन गांव बाहर काली मंदिर के पास उसका क्षतविक्षत शव पड़ा मिला था। गला कटा था, सिर फूटा था और दिल, गुर्दे, आंतें गायब थीं। पुलिस ने सोमवार को वारदात का खुलासा कर गांव के भाइयों वीरेन और अंकुल को जेल भेजा था।
इसके बाद पुलिस ने चाचा परशुराम और उसकी पत्नी सुनैना को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दावा किया था कि संतान की चाहत में बच्ची की बलि दी गई और दिल को दंपति ने कच्चा खा लिया। अंकुल व वीरेन ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया था।
इसके बाद पुलिस ने चाचा परशुराम और उसकी पत्नी सुनैना को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दावा किया था कि संतान की चाहत में बच्ची की बलि दी गई और दिल को दंपति ने कच्चा खा लिया। अंकुल व वीरेन ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया था।
बच्ची की निर्मम हत्या का मामला
- फोटो : अमर उजाला
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में अभी तक किसी तांत्रिक के शामिल होने की जानकारी नहीं मिली है। परशुराम ने बताया कि रेलवे स्टेशन से उसने एक किताब काफी दिन पहले खरीदी थी। इसमें संतान प्राप्ति के उपाय लिखे थे। इसी अंधविश्वास में आकर उसने वारदात को अंजाम दे डाला।
विज्ञापन
बच्ची की निर्मम हत्या का मामला
- फोटो : अमर उजाला
सूचना देने वाली बच्ची के पिता को फंसाने का प्रयास
एसपी ग्रामीण ने बताया कि बच्ची के लापता होने के बाद जब पुलिस पहुंची थी तब वहां एक 13 वर्षीय किशोरी ने अहम जानकारी दी थी। उसने बताया था कि शाम को अंकुल बच्ची को लेकर गया था। यहीं से पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर अंकुल को दबोच लिया था और केस खुला। एसपी ने बताया कि इसी खुन्नस में आरोपी दंपति ने आरोप लगाया कि किशोरी के पिता उसके साथ शामिल थे। आधे अंग वह अपने साथ ले गया था। पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की। हालांकि आरोप झूठे पाए गए।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि बच्ची के लापता होने के बाद जब पुलिस पहुंची थी तब वहां एक 13 वर्षीय किशोरी ने अहम जानकारी दी थी। उसने बताया था कि शाम को अंकुल बच्ची को लेकर गया था। यहीं से पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर अंकुल को दबोच लिया था और केस खुला। एसपी ने बताया कि इसी खुन्नस में आरोपी दंपति ने आरोप लगाया कि किशोरी के पिता उसके साथ शामिल थे। आधे अंग वह अपने साथ ले गया था। पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की। हालांकि आरोप झूठे पाए गए।