सब्सक्राइब करें

सिपाही सोनू चौधरी हत्याकांड: दस दिन और सात टीमें, फिर भी हाथ नहीं आए सिपाही के मुख्य हत्यारोपी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Wed, 18 Nov 2020 08:49 AM IST
विज्ञापन
Up Cop Murder Case: Agra Police Could Not Arrest Main Murder Accuse Of Sonu Shaudhary
मृतक सिपाही सोनू चौधरी (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
आगरा के थाना सैंया के सिपाही सोनू कुमार चौधरी की हत्या को दस दिन हो चुके हैं। पुलिस की सात टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हैं। मगर, मुख्य आरोपी ट्रैक्टर चालक बबलू और मालिक अनूप अब तक हाथ नहीं आ सके हैं। यह हाल तब है, जब आरोपियों की पहचान तक हो चुकी है। अधिकारियों का दावा है कि टीमें आरोपियों की घेराबंदी के लिए धौलपुर में डेरा डाले हैं। 


संबंधित खबर: सिपाही हत्याकांड: पांच दिन बाद सिर्फ एक आरोपी पकड़ा, सोनू को कुचलने वाला चालक पुलिस पकड़ से दूर

 
Trending Videos
Up Cop Murder Case: Agra Police Could Not Arrest Main Murder Accuse Of Sonu Shaudhary
सिपाही सोनू चौधरी हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
सात नवंबर की रात को थाना सैंया पुलिस को अवैध खनन कर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। तभी खेरागढ़ क्षेत्र में एक ट्रैक्टर को रोकने पर सिपाही सोनू कुमार चौधरी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Up Cop Murder Case: Agra Police Could Not Arrest Main Murder Accuse Of Sonu Shaudhary
शहीद सिपाही सोनू की पत्नी को संभालतीं पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला
इस मामले में हत्या सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी को सात टीमों को लगाया गया था। इनमें स्वाट, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल के अलावा दो-दो टीम थाना खेरागढ़ और थाना सैंया की लगाई गई। 
Up Cop Murder Case: Agra Police Could Not Arrest Main Murder Accuse Of Sonu Shaudhary
सिपाही हत्याकांड में शामिल आरोपी प्रकाश - फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी प्रकाश निवासी खरगपुर, थाना कौलारी, धौलपुर को गिरफ्तार किया था। वह सिपाही की हत्या के दौरान ट्रैक्टर पर मौजूद था। उसके साथी खरगपुर के बबलू ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि मालिक अनूप हैं। दस दिन बाद भी मुख्य आरोपी हाथ नहीं आ सके हैं। पुलिस की टीमें धौलपुर के गांव खरगपुर, कौलारी, कंचनपुर में डेरा जमाए हैं। थाना खेरागढ़ के एसएसआई विपिन कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं।  
विज्ञापन
Up Cop Murder Case: Agra Police Could Not Arrest Main Murder Accuse Of Sonu Shaudhary
सिपाही सोनू चौधरी हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
मलपुरा में सिपाही की मौत के मामले में आरोपी नहीं पकड़े
मलपुरा के सारा-बरारा मोड़ पर शुक्रवार रात को 11 बजे मिट्टी से भरे डंपर की टक्कर से बाइक सवार पीएसी के सिपाही दीपक (24) की मौत हो गई थी। उनके साथी मोहन सिंह गंभीर घायल हो गए थे। हादसे के बाद चालक डंपर को छोड़कर भाग गया था। डंपर पर नंबर भी नहीं था। इससे आशंका थी कि अवैध खनन करके मिट्टी ले जा रहा था। दीपक मलपुरा के बड़ोदा सदर के रहने वाले थे। वह छुट्टी पर आए थे। वह कानपुर में पीएसी में तैनात थे। इस घटना के चार दिन बाद भी डंपर चालक और मालिक की पहचान नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी का कहना है कि चेसिस नंबर को आरटीओ में भेजा गया है। इससे ही मालिक के बारे में पहचान होगी। फिलहाल डंपर फिरोजाबाद का बताया गया है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed