{"_id":"694713b24c5f95543f0c91c9","slug":"nephew-murdered-by-hitting-him-on-the-head-with-a-brick-in-sirauli-bareilly-news-c-4-vns1074-790310-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: सिरौली में ईंट से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर भतीजे की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: सिरौली में ईंट से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर भतीजे की हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरौली (बरेली)। इलाके के गांव बेलभुजिया में 24 बीघा जमीन और संपत्ति हड़पने की खातिर मौसेरे चाचा ने ईंट से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर 30 वर्षीय भतीजे तोताराम की हत्या कर दी। वह कई दिनों से साजिश रच रहा था, भतीजे की पत्नी के मायके जाने पर घर खाली हुआ तो शुक्रवार रात घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बेलभुजिया निवासी तोताराम की पत्नी जावित्री देवी ने थाना प्रभारी विनोद कुमार को बताया कि बदायूं के बिसौली के गांव धर्मपुर निवासी उनका मौसेरा चचिया ससुर फूल सिंह उर्फ मुशेरा 15 साल से उनके घर में ही रहता था। आरोप है कि उसकी नजर उनके पति तोताराम की 24 बीघा जमीन पर थी। वह उसे आए दिन शराब पिलाकर जमीन अपने नाम कराने का प्रयास करता था।
जावित्री ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने बेटे धीरज के साथ भतीजे के नामकरण संस्कार में मायके गई थीं। उनकी गैर मौजूदगी में रात दस बजे ससुर ने ईंट से सिर पर कई वार करके उनके पति की हत्या कर दी और भाग गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उन्हें और पुलिस को दी।
मौके पर फील्ड यूनिट ने भी जांच पड़ताल की। एसएसपी ने एक टीम बदायूं जिले में भी भेजी है। टीम ने आरोपी के पैतृक घर के अलावा रिश्तेदारियों में भी दबिश दी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। संवाद
Trending Videos
जावित्री ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने बेटे धीरज के साथ भतीजे के नामकरण संस्कार में मायके गई थीं। उनकी गैर मौजूदगी में रात दस बजे ससुर ने ईंट से सिर पर कई वार करके उनके पति की हत्या कर दी और भाग गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उन्हें और पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर फील्ड यूनिट ने भी जांच पड़ताल की। एसएसपी ने एक टीम बदायूं जिले में भी भेजी है। टीम ने आरोपी के पैतृक घर के अलावा रिश्तेदारियों में भी दबिश दी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। संवाद
