Bareilly News: झांकी कलाकार से दुष्कर्म की कोशिश, जागरण के बहाने घर से ले गए थे दो युवक
बरेली में झांकी कलाकार से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता ने दो युवकों पर आरोप लगाया है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
विस्तार
बरेली के सीबीगंज इलाके में झांकी में काम करने वाली किशोरी को उसका सहकर्मी युवक देवी जागरण के बहाने घर से बुलाकर ऑटो से ले गया। अपने घर ले जाकर युवक और उसके ऑटो चालक दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। सूचना पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और उसे मुक्त कराया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज करने के बावजूद दोनों आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया।
सुभाषनगर निवासी युवती ने थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी को बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन देवी जागरण में झांकी कलाकार के रूप में काम करती है। सीबीगंज के बादशाह नगर का विशाल भी झांकी कलाकार है।
बृहस्पतिवार शाम विशाल ने उनकी बहन को कॉल करके बताया कि रात में सीबीगंज में देवी जागरण है। तुम चौपुला आ जाओ। इसके बाद उनकी बहन वहां पहुंच गई। वहां विशाल अपने ऑटो चालक दोस्त खलीलपुर निवासी अवधेश यादव के साथ मिला। दोनों ने पहले उससे होटल में खाना खाने के लिलए कहा, पर उसने मना कर दिया। कहा कि जिसके यहां जागरण होता है, वह खुद खाना खिलाते हैं।
छत के कमरे में बंद कर हैवानियत का प्रयास
तब दोनों युवक किशोरी को अपने साथ लेकर सीबीगंज आ गए। वहां विशाल बोला कि जागरण फतेहगंज पश्चिमी में है। फिर वह किशोरी को लेकर फतेहगंज पश्चिमी पहुंच गए। नया बहाना किया कि जिनके यहां जागरण है, उनका मोबाइल नंबर बंद जा रहा हैं। तब विशाल किशोरी को लेकर अपने घर आ गया। उसे घर के ऊपर वाले कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दोनों युवक भी कमरे में आ गए। दोनों ने किशोरी को जबरन मोमोज खिलाए।
किशोरी के मुताबिक, मोमोज में नशीला पदार्थ मिला हुआ था। वह नशे की हालत में आई तो दोनों ने उससे दुष्कर्म की कोशिश की। किशोरी ने किसी तरह अपने परिजनों को सूचना और लोकेशन भेज दी। थोड़ी देर में परिवार के लोग पुलिस लेकर पहुंचे। किशोरी मिल गई। थाना प्रभारी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
इंस्पेक्टर देते रहे सफाई, एएसपी बोलीं- धाराओं के मुताबिक होगी कार्रवाई
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने सफाई दी कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, तभी आगे की कार्रवाई की जाएगी। एएसपी सोनाली मिश्रा ने कहा कि वह मामले की जानकारी करा रही हैं। धाराओं के मुताबिक कार्रवाई कराई जाएगी।
झांकी कलाकार को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
कैंट थाना क्षेत्र में एक झांकी कलाकार को पेड़ से बांधकर पीटा गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। कैंट थाना पुलिस ने साथी महिला कलाकार व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहनपुर निवासी बाबू तूफानी ने कैंट थाना प्रभारी को बताया कि वह झांकी कलाकार सोसायटी के जिलाध्यक्ष हैं। कैंट इलाके के एक गांव निवासी सहकर्मी महिला ने एक महीने पहले उन्हें बनारस में झांकी प्रदर्शन करने के लिए तय किया था। वहां जाकर उन्होंने काम किया और लौट आए। लौटते वक्त उनका बैग और कुछ सामान सहकर्मी महिला के पास ही रह गया।
तूफानी ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह अपना बैग लेने महिला के घर गए थे। वहां महिला व उसके परिजनों ने उनसे अभद्रता की। विरोध करने पर उन्हें घर के पास ही एक पेड़ से बांधकर पीटा। किसी ने सूचना दी तो यूपी 112 पुलिस ने उन्हें बंधन मुक्त कराया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बाबू की तहरीर पर महिला कलाकार, उसके माता-पिता व बेटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला ने भी अभद्रता का आरोप लगाया है।
