सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Police took the accused Nadeem in custody a fake letter recovered from his house in Bareilly

बरेली बवाल: मौलाना तौकीर के करीबी नदीम के घर से बरामद हुआ वो पत्र, जिसके जरिए जुटाई गई थी भीड़

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 20 Dec 2025 03:20 PM IST
सार

बरेली बवाल के मामले में मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम खान को पुलिस ने रिमांड पर लेकर उसके घर से वह पत्र बरामद कर लिया, जिसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर लोगों की भीड़ जुटाई गई थी। 

विज्ञापन
Police took the accused Nadeem in custody a fake letter recovered from his house in Bareilly
आरोपी मौलाना तौकीर रजा, आरोपी नदीम खान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में 26 सितंबर हुए बवाल के मामले में आरोपी नदीम खान को पुलिस ने शनिवार को कस्टडी रिमांड पर लिया। बवाल से पहले नदीम ने मौलाना तौकीर रजा की पार्टी आईएमसी के लेटरहेड पर फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों को भ्रामक पत्र बांटे थे। इस मामले में नदीम से पूछताछ की गई। पुलिस ने उसके घर से फर्जी पत्र बरामद किया है, जिस पर आईएमसी पदाधिकारी लियाकत के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। लियाकत ने ही इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

Trending Videos

लियाकत ने दर्ज कराया था मुकदमा 
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद अलग-अलग थानों में कुल 12 मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें एक मुकदमा लियाकत अली ने दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम खान, डॉ. नफीस व अन्य लोगों ने कूटरचित पत्र तैयार किया था, जिसमें यह लिखा गया कि मौलाना तौकीर ने जो आह्वान किया है, उसे वापस लिया जाता है। इस पत्र में लियाकत ने हस्ताक्षर थे, जबकि लियाकत ने इससे साफ इनकार किया। बाद में आरोपियों ने इस पत्र को फर्जी बताकर व्हाट्सएप पर प्रसारित किया। इससे लोगों में भ्रम फैला। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी और शहर में उपद्रव हुआ। अफसरों को भ्रम में डालने के लिए कूटरचना की गई थी। 

यह भी पढ़ें- कोसी कोसती है: रामपुर में अफसर-माफिया गठजोड़ से अवैध खनन, दिन-रात चल रहा गंदा खेल; पढ़ें विशेष रिपोर्ट
 

विज्ञापन
विज्ञापन

नदीम के घर से बरामद हुआ पत्र 
इस मुकदमे में विवेचक ने असली पत्र की बरामदगी के लिए कोर्ट में आरोपी नदीम की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अपील की। इस पर कोर्ट से चार घंटे के लिए आरोपी की रिमांड मिली। इसके बाद नदीम को जेल से पुलिस कस्टडी डिमांड पर लाया गया। कोतवाली पुलिस नदीम को उसके घर ले गई, वहां से पुलिस ने उक्त पत्र को बरामद किया है। एसपी सिटी ने कहा कि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed