{"_id":"6946643e5ddc66437d031372","slug":"police-filed-2314-charge-sheets-in-court-in-one-month-in-bareilly-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान, पुलिस ने एक माह में अदालत में दाखिल कीं 2314 चार्जशीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान, पुलिस ने एक माह में अदालत में दाखिल कीं 2314 चार्जशीट
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:27 PM IST
सार
बरेली में पुलिस ने एक महीने के अंदर अदालत में 2314 चार्जशीट दाखिल की हैं। इसके लिए एसएसपी के निर्देश पर एक महीने तक अभियान चलाया गया।
विज्ञापन
एसएसपी अनुराग आर्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस ने अभियान चलाकर लंबित चार्जशीट और अंतिम रिपोर्ट को न्यायालय में दाखिल कर दिया। अभियान के दौरान पुलिस स्तर पर लंबित आरोपपत्र और अंतिम रिपोर्ट को शत प्रतिशत न्यायालय में दाखिल कराया गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी, सर्किल और थाना स्तर पर अभियान की समीक्षा की। एसपी उत्तरी के यहां 1395, नगर में 595 और दक्षिणी में 324 आरोपपत्र व अंतिम रिपोर्ट पुलिस स्तर पर लंबित थे। इन सभी को न्यायालय में दाखिल कराया गया है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Video: मौत के 16 दिन बाद नवजात का शव कब्र से निकाला गया बाहर, 5000 के लिए हुई हत्या! अब होगा खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह सर्किल स्तर पर बहेड़ी सर्किल में 867, हाइवे सर्किल में 406 और नगर तृतीय सर्किल में 280 आरोप पत्र व अंतिम रिपोर्ट लंबित थीं जबकि थाना स्तर पर इज्जत नगर में 127, फतेहगंज पश्चिमी में 120, बारादरी में 147, देवरनियां में 148, शेरगढ़ मे 170, भोजीपुरा में 188 और बहेड़ी में 510 आरोपपत्र व अंतिम रिपोर्ट लंबित थी। इन सभी को अभियान के दौरान न्यायालय में दाखिल कराया गया है।
