{"_id":"69469acf2152a1ea0a0676be","slug":"list-of-voters-whose-names-have-been-removed-will-also-be-made-public-in-bareilly-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: जिन मतदाताओं के नाम काटे गए, उनकी सूची भी होगी सार्वजनिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: जिन मतदाताओं के नाम काटे गए, उनकी सूची भी होगी सार्वजनिक
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:18 PM IST
सार
बरेली जिले में 2.74 लाख मतदाता ऐसे थे, जिन्हें इस बार के पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है। इसकी सूची सार्वजनिक की जाएगी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण के समय जिन मतदाताओं को अपात्र मानते हुए वोटर लिस्ट से नाम काटे गए हैं, उनकी सूची भी सार्वजनिक की जाएगी। जिले में ऐसे 2.74 लाख मतदाता थे, जिन्हें इस बार के पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है।
Trending Videos
राज्य निर्वाचन आयोग की उप निर्वाचन आयुक्त शेरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश जारी कर कहा है कि पंचायत निर्वाचक नामावली मदर रोल-2025 में सभी ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में मतदाताओं के लिए 12.30 करोड़ यूनिक कोड आइडी संख्या (एसवीएन-स्टेट वोटर नंबर) का आवंटन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा है कि अनंतिम प्रकाशन के दौरान मतदाता सूची से 1.42 करोड़ वोटरों के नाम हटाए (विलोपन) गए हैं। इसमें बरेली जिले के वोटरों की संख्या 2.74 लाख है। इन सभी मतदाताओं के एसवीएन को फ्रीज कर दिया गया है। इसके अलावा जिन नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में बढ़ाए गए हैं, उन्हें एसवीएन अंतिम प्रकाशन के समय आवंटित किए जाएंगे।
उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि ग्राम पंचायतों के फ्रीज एसवीएन के विवरण को अनंतिम प्रकाशन के समय सार्वजनिक करेंगे। मतदाता सूची के साथ ही जिनके नाम कटे हैं, उनकी सूची का प्रकाशन ग्राम पंचायतों में कराया जाना अनिवार्य किया गया है।
