{"_id":"694697f4a579c18d740d7277","slug":"nut-got-stuck-in-child-nose-doctors-removed-it-through-surgery-in-bareilly-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: खेलते समय बच्चे की नाक में फंसा नट, सीएचसी पर चिकित्सकों ने सर्जरी कर निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: खेलते समय बच्चे की नाक में फंसा नट, सीएचसी पर चिकित्सकों ने सर्जरी कर निकाला
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:10 PM IST
सार
बरेली के फरीदपुर कस्बा में खेलते समय बच्चे की नाक में नट चला गया। जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तो वह छटपटाने लगा। परिजन तुरंत उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सर्जरी कर नाक से नट बाहर निकाला।
विज्ञापन
चिकित्सकों ने सर्जरी कर नाक से निकाला नट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के फरीदपुर कस्बे के चार वर्षीय बच्चे की नाक में खेलने के दौरान नट चला गया। इससे बच्चे की सांस अटकने पर वह छटपटाने लगा। परिजन बच्चे को साथ लेकर सीएचसी पहुंचे। चिकित्सकों ने सर्जरी कर नाक में फंसा नट निकाला। फिलहाल पीड़ित बच्चे को भर्ती कर निगरानी की जा रही है।
Trending Videos
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग गौतम के मुताबिक बच्चे को लेकर उसकी मां फातिमा अस्पताल पहुंची थीं। गंभीर हालत देख डॉ. तरुण शर्मा ने टीम के साथ ऑपरेशन का निर्णय लिया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद नट निकाला और सांस लेने के लिए अवरुद्ध श्वसन मार्ग सुचारू हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बच्चे की स्थिति स्थिर है। निगरानी के बाद बच्चे को डिस्चार्ज किया जाएगा। कहा कि ऑपरेशन की सफलता से जाहिर है कि सीएचसी पर कुशल और निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध है। इसी सर्जरी के निजी अस्पताल में करीब 50 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान जताया है।
