{"_id":"5de8bcd78ebc3e54b90a01a9","slug":"sexual-assault-victim-girl-burnt-alive-in-unnao-up","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"#KabTakNirbhaya: पेशी पर जाते समय आग के हवाले की गई दुष्कर्म पीड़िता, पढ़ें दिल दहलाने वाला घटनाक्रम","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
#KabTakNirbhaya: पेशी पर जाते समय आग के हवाले की गई दुष्कर्म पीड़िता, पढ़ें दिल दहलाने वाला घटनाक्रम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 05 Dec 2019 02:04 PM IST
विज्ञापन
उन्नाव में घर से निकली दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
- फोटो : अमर उजाला
हैदराबाद में डॉ. महिला के साथ हुई हैवानियत के बाद यूपी के उन्नाव जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां उन्नाव में बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को गुरुवार सुबह पांच युवकों ने पेट्रोल डालकर जला दिया।
Trending Videos
उन्नाव में घर से निकली दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
- फोटो : अमर उजाला
पीड़िता द्वारा पुलिस को पूर्व में दी गई तहरीर के अनुसार जनवरी 2018 को गांव का ही युवक शिवम त्रिवेदी पीड़िता को शादी का झांसा देकर रायबरेली लेकर गया था। 19 जनवरी 2018 को रायबरेली में शादी का शपथपत्र भी बनवाया। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर रखकर दुष्कर्म किया।
12 दिसंबर 2018 को शिवम और ग्राम प्रधान के पुत्र शुभम ने गांव में सामूहिक दुष्कर्म किया। संबंधित थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से इस मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने महिला आयोग और न्यायालय की शरण ली।
12 दिसंबर 2018 को शिवम और ग्राम प्रधान के पुत्र शुभम ने गांव में सामूहिक दुष्कर्म किया। संबंधित थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से इस मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने महिला आयोग और न्यायालय की शरण ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्नाव में घर से निकली दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
- फोटो : अमर उजाला
महिला आयोग के निर्देश पर उन्नाव के बिहार थाना पुलिस ने 4 मार्च 2019 को सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की। अगले ही दिन 5 मार्च 2019 को रायबरेली जिले के लालगंज थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की।
तब से आरोपी पीड़िता पर सुलह का दबाव बना रहे थे। गुरुवार सुबह जब पीड़िता अपने मुकदमे में पेशी पर कानपुर इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन से रायबरेली जाने के लिए बिहार हाल्ट स्टेशन जा रही थी तभी आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
तब से आरोपी पीड़िता पर सुलह का दबाव बना रहे थे। गुरुवार सुबह जब पीड़िता अपने मुकदमे में पेशी पर कानपुर इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन से रायबरेली जाने के लिए बिहार हाल्ट स्टेशन जा रही थी तभी आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
उन्नाव में घर से निकली दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
- फोटो : अमर उजाला
पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पीड़िता की हालत गंभीर देख कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। कानपुर के बाद अब पीड़िता को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि घटना के तत्काल बाद पीड़िता के बयान के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। पीड़िता लखनऊ में सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती है। पीड़िता को देखने एडीजी जोन एसएन सावंत सिविल अस्पताल पहुंचे।
विज्ञापन
उन्नाव में घर से निकली दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
- फोटो : अमर उजाला
90 प्रतिशत जल चुकी है पीड़िता
निदेशक डॉ. डीएस नेगी का कहना है कि पीड़िता 90 प्रतिशत जल चुकी है। इलाज के लिए अपनी पूरी टीम लगा रखी है। पीड़िता सुबह सवा 10 बजे सिविल अस्पताल पहुंची थी। सिविल अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रदीप तिवारी पीड़िता का इलाज कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं।
घटना की गहन तफ्तीश की जा रही है। इस घटना से जुड़े कुछ और तथ्य भी मिले हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। पीड़िता को पेन किलर समेत फ्लूड चढ़ाया गया है। सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन पीड़िता को देखने सिविल अस्पताल पहुंचे।
निदेशक डॉ. डीएस नेगी का कहना है कि पीड़िता 90 प्रतिशत जल चुकी है। इलाज के लिए अपनी पूरी टीम लगा रखी है। पीड़िता सुबह सवा 10 बजे सिविल अस्पताल पहुंची थी। सिविल अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रदीप तिवारी पीड़िता का इलाज कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं।
घटना की गहन तफ्तीश की जा रही है। इस घटना से जुड़े कुछ और तथ्य भी मिले हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। पीड़िता को पेन किलर समेत फ्लूड चढ़ाया गया है। सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन पीड़िता को देखने सिविल अस्पताल पहुंचे।