सब्सक्राइब करें

ओमिक्रोन का खौफ: मौत से डरे डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों को मारा, फ्लैट के अलग-अलग कमरों में मिले तीनों के शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Sat, 04 Dec 2021 06:09 AM IST
विज्ञापन
Fear of Omicron: Doctor scared to death kills wife and two children, bodies of all three found in different rooms of flat
kanpur triple murder: ओमिक्रोन से डरे डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों को मार डाला - फोटो : amar ujala
कानपुर के कल्याणपुर के डिविनिटी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 501 में रहने वाले डॉक्टर डॉ. सुशील कुमार ने शुक्रवार शाम अपनी शिक्षक पत्नी चंद्रप्रभा (48), बेटा शिखर (18) और बेटी खुशी (16) की निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद रूरा में तैनात भाई को मैसेज कर जानकारी भी दी। मैसेज पढ़कर फ्लैट पहुंचे भाई के सामने पुलिस ने दरवाजे का लॉक तोड़ा और अंदर दाखिल हुई, जहां पत्नी और बच्चों के शव अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। बरामद नोट से पता चला कि कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की वजह से डॉ. सुशील दहशत और डिप्रेशन में है। वारदात के बाद वह फरार हो गया।

डॉ. सुशील मंधना के रामा मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग में हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं। शुक्रवार शाम 5:32 बजे रूरा निवासी अपने भाई सुनील को सुशील ने मैसेज भेजा कि ...भैया पुलिस को इन्फॉर्म कर दो मैंने डिप्रेशन के चलते.....।
Trending Videos
Fear of Omicron: Doctor scared to death kills wife and two children, bodies of all three found in different rooms of flat
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala
मैसेज देखकर सुनील ने फोन करना शुरू किया तो कोई जवाब किसी के नंबर से नहीं मिला। वह आनन-फानन में अपार्टमेंट पहुंचे। दरवाजा न खोलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी तो देखा कि चंद्रप्रभा, शिखर और खुशी का शव अलग-अलग कमरों में पड़ा था। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, एडिशनल सीपी क्राइम आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। तीन घंटे तक तफ्तीश करते हुए साक्ष्य जुटाए। डॉ. सुशील कुमार मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले थे। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Fear of Omicron: Doctor scared to death kills wife and two children, bodies of all three found in different rooms of flat
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala
पत्नी का सिर कूंचा, बच्चों का गला घोंटा
सुशील कुमार ने हथौड़े से चंद्रप्रभा का सिर कूंचा। जिस तरह से सिर क्षत विक्षत था उससे स्पष्ट है कि जब तक चंद्रप्रभा की सांसें थम नहीं गईं तब तक उन पर वार करता रहा। वहीं शिखर और खुशी का गला घोंटा गया था। चंद्रप्रभा शिवराजपुर स्थित एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थीं। शिखर दिल्ली के कैड इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। बेटी वुडबाइन स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही थी। 

 
Fear of Omicron: Doctor scared to death kills wife and two children, bodies of all three found in different rooms of flat
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala
मोबाइल बंद, तलाश में जुटी पुलिस
बरामद डायरी में डॉक्टर ने जो नोट लिखा है उससे पुलिस को आशंका है कि कहीं सुशील खुद को नुकसान न पहुंचा ले। क्राइम ब्रांच समेत कई अलग-अलग टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। उसकी दोनों कारें अपार्टमेंट में खड़ी हैं। संभावना है कि वह वहां से पैदल निकला है। उसका मोबाइल भी बंद है। इसलिए पुलिस उसको ट्रेस नहीं कर पा रही है। हर एक थाने की पुलिस को सुशील की फोटो भेजकर तत्काल तलाश करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर ने दिए हैं। 


 
विज्ञापन
Fear of Omicron: Doctor scared to death kills wife and two children, bodies of all three found in different rooms of flat
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया आरोपी डॉक्टर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। जिसका लंबे समय से इलाज चल रहा था। पुलिस को मौके से एक डायरी बरामद हुई है। जिसमें आरोपी ने परिवार की हत्या व अन्य बातें लिखी हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। इसमें सर्विलांस की टीम भी शामिल है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed