{"_id":"5fb350533c4e1a1c591d120f","slug":"gang-misdeed-with-six-year-old-girl-and-ruthless-murder-in-ghatampur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: छह साल की मासूम से हैवानियत, सामूहिक दुष्कर्म के बाद गुर्दे-आंतें निकालीं, गला काट सिर फोड़ा फिर खाया दिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: छह साल की मासूम से हैवानियत, सामूहिक दुष्कर्म के बाद गुर्दे-आंतें निकालीं, गला काट सिर फोड़ा फिर खाया दिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 17 Nov 2020 10:03 AM IST
विज्ञापन
बच्ची का शव ले जाते पुलिसकर्मी
- फोटो : amar ujala
दिवाली की रात घाटमपुर के एक गांव में दिल दहला देने वाली वारदात हुई। दरिंदों ने दरिंदगी की सारी हदें पर कर दीं। पहले छह साल की मासूम बच्ची के साथ दो सगे भाइयों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद गला काटकर हत्या कर दी। उसका दिल, गुर्दा, आंतें निकालीं और सिर फोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों का चाचा बच्ची का दिल खा गया।
Trending Videos
घाटमपुर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्ची की निर्मम हत्या
- फोटो : अमर उजाला
संतान प्राप्ति के चक्कर में दंपति ने अपने भतीजों के साथ मिलकर इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सोमवार शाम को घटना का खुलासा कर आरोपी भाइयों को जेल भेज दिया, जबकि दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घाटमपुर के एक गांव से दिवाली (शनिवार) की शाम को छह साल की बच्ची लापता हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर जांच करती फोरेंसिक टीम और मौजूद एसएसपी
- फोटो : amar ujala
रात भर परिजनों ने उसकी खोजबीन की। रविवार सुबह ग्रामीणों को बच्ची का क्षतविक्षत शव गांव के बाहर भद्रकाली मंदिर के पास पड़ा मिला। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों के आरोपों के आधार पर गांव के अंकुल और वीरन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों ने 24 घंटे बाद जुर्म कुबूला। बताया कि चाचा परशुराम और चाची सुनैना के कहने पर वारदात को अंजाम दिया।
पकड़े गए आरोपी
- फोटो : amar ujala
एसपी ने बताया कि परशुराम और सुनैना की शादी 21 साल पहले हुई थी लेकिन उनके कोई संतान नहीं थी। इसलिए उन्होंने तंत्रमंत्र के चक्कर में आने के बाद किसी बच्ची का दिल खाने की बात अपने भतीजों अंकुल व वीरन से कही। यह भी कहा कि ऐसा अगर दिवाली की रात ही कर लेते हैं तो उनके संतान हो जाएगी। इसलिए अंकुल और वीरन बच्ची को बहला फुसलाकर गांव के बाहर ले गए। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और हत्या कर दी। इसके बाद बच्ची के अंग निकालकर चाचा के घर पहुंच गए।
विज्ञापन
घटना के बाद मौके पर लगी भीड़
- फोटो : amar ujala
बरामद नहीं हुए अंग, दिल खा गया परशुराम
एसपी ग्रामीण ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अंकुल व वीरन बच्ची के अंग पॉलिथीन में भरकर परशुराम के घर पहुंचे। परशुराम दिल को निकालकर कच्चा खा गया। उसके बाद बाकी अंग गांव बाहर कहीं फेंक दिए। हालांकि उनकी बरामदगी नहीं हो सकी है। आरोपियों की निशानदेही पर परशुराम के घर से ही आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया है। अंकुल व वीरन को जेल भेज दिया गया है। दंपति ने भी वारदात कबूली है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अंकुल व वीरन बच्ची के अंग पॉलिथीन में भरकर परशुराम के घर पहुंचे। परशुराम दिल को निकालकर कच्चा खा गया। उसके बाद बाकी अंग गांव बाहर कहीं फेंक दिए। हालांकि उनकी बरामदगी नहीं हो सकी है। आरोपियों की निशानदेही पर परशुराम के घर से ही आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया है। अंकुल व वीरन को जेल भेज दिया गया है। दंपति ने भी वारदात कबूली है।
