{"_id":"604ededc1320a83a4a385845","slug":"ghatampur-gang-misdeed-case-footage-of-truck-found-from-medical-store","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सजेती दुष्कर्म कांड: ऐसे पहचाना गया पीड़िता के पिता को मौत के घाट उतारने वाला ट्रक, मेडिकल स्टोर से मिले फुटेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सजेती दुष्कर्म कांड: ऐसे पहचाना गया पीड़िता के पिता को मौत के घाट उतारने वाला ट्रक, मेडिकल स्टोर से मिले फुटेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 15 Mar 2021 09:46 AM IST
विज्ञापन
ट्रक के साथ चालक व क्लीनर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
जिस ट्रक से सजेती की दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत हुई, उस ट्रक की बरामदगी में घटनास्थल के पास मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे की भूमिका अहम रही। इसके फुटेज से घटना का समय स्पष्ट हुआ। 12 चक्के वाला ट्रक, साइड में लगे सफेद व हरे रंग के डिजाइनर गार्ड और ऊपर तिरपाल कैमरे में कैद हुआ। इसी आधार पर औरैया टोल प्लाजा के फुटेज से ट्रक का नंबर मिल गया और घटना का राजफाश हो गया।
Trending Videos
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : amar ujala
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 10 मार्च की सुबह मृतक का चचेरा भाई सीएचसी के सामने चाय की दुकान पर था। तभी सीएचसी से बाहर निकले पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। इसके बाद चाय के बगल वाले देवा मेडिकल स्टोर के बाहर लगे कैमरे के फुटेज देखे गए तो उसमें सुबह 6:22 पर चचेरा भाई चाय की दुकान से भागते हुए कैद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
इससे हादसे का समय स्पष्ट हो गया। आगे जब ढाबों पर जाकर डिटेल निकाली गई तो घटनास्थल से सात किमी दूर कृष्णा ढाबा में लगे कैमरों में ट्रक सामने से दिखाई दिया, मगर नंबर नहीं मिला। ट्रक के हुलिये और समय के आधार पर औरैया टोल से डिटेल निकाली गई। इसमें ट्रक सुबह 11:53 बजे टोल पार करते नजर आया। यहीं से ट्रक का नंबर मिल गया। इससे गाड़ी मालिक का नाम और मोबाइल नंबर भी हाथ लग गया। सर्विलांस टीम ने घटनास्थल पर उसकी लोकेशन की पुष्टि की।
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
बताते चलें कि सजेती के एक गांव में आठ मार्च को 13 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। दूसरे दिन शाम को दरोगा पुत्रों समेत तीन पर एफआईआर दर्ज हुई थी। दस तारीख की सुबह घाटमपुर सीएचसी के सामने कानपुर सागर हाईवे पर पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी।
विज्ञापन
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस से बचने को ढाबे पर 45 मिनट रुका था चालक
पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि पुलिस के डर से वह तेजी से भागा। इसके बाद कृष्णा ढाबे पर ट्रक खड़ाकर चाय पी। जब यकीन हो गया कि उसका कोई पीछा नहीं कर रहा है, तब वहां से निकला। एटा के एक ढाबे में रुककर ट्रक को धुलवाया भी। पुलिस के पास आधा दर्जन ढाबों के अलावा यहां से लेकर पंजाब तक के टोल प्लाजा के फुटेज हैं।
पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि पुलिस के डर से वह तेजी से भागा। इसके बाद कृष्णा ढाबे पर ट्रक खड़ाकर चाय पी। जब यकीन हो गया कि उसका कोई पीछा नहीं कर रहा है, तब वहां से निकला। एटा के एक ढाबे में रुककर ट्रक को धुलवाया भी। पुलिस के पास आधा दर्जन ढाबों के अलावा यहां से लेकर पंजाब तक के टोल प्लाजा के फुटेज हैं।
