{"_id":"604d88a46c6ed21d6340232a","slug":"ghatampur-gang-misdeed-case-gang-misdeed-victim-father-died-ghatampur-up","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सजेती कांड: फॉरेंसिक रिपोर्ट का दावा, सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत एक हादसा, हत्या-खुदकुशी की बात खारिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सजेती कांड: फॉरेंसिक रिपोर्ट का दावा, सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत एक हादसा, हत्या-खुदकुशी की बात खारिज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 14 Mar 2021 09:23 AM IST
विज्ञापन
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : amar ujala
सजेती की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत के मामले में फॉरेंसिक टीम ने किसी भी तरह की साजिश से इंकार कर दिया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीड़िता के पिता सड़क हादसे का शिकार हुए हैं, हत्या और खुदकुशी की आशंका गलत है। शनिवार को फॉरेंसिक रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। अब मामले में केवल पुलिस की जांच बाकी है।
Trending Videos
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : amar ujala
सजेती के एक गांव में आठ मार्च को 13 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। दूसरे दिन शाम को दरोगा पुत्रों समेत तीन पर एफआईआर दर्ज हुई थी। दस तारीख की सुबह घाटमपुर सीएचसी के सामने कानपुर सागर हाईवे पर पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
मृतक के परिजनों ने दरोगा पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीड़िता के पिता सड़क से गुजर रहे थे, तभी ट्रक गुजरा और वो चपेट में आ गए। यह सड़क दुर्घटना का मामला है।
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
चालक को ब्रेक लगाने का नहीं मिला वक्त
घटनास्थल के पास ट्रक के पहियों के घिसटने के निशान नहीं मिले थे। लिहाजा फॉरेंसिक एक्सपर्ट का कहना है कि जब हादसा हुआ तो ट्रक चालक को जरा भी समय नहीं मिला कि वो ब्रेक लगा सके। ये भी बताया कि हादसे के वक्त ट्रक की स्पीड औसतन ही थी। न बहुत अधिक न ही धीमी थी। जिस ट्रक को पुलिस ने पकड़ा था उससे हादसा नहीं हुआ। शनिवार को टीम ने फिर घटनास्थल जाकर मुआयना किया था।
घटनास्थल के पास ट्रक के पहियों के घिसटने के निशान नहीं मिले थे। लिहाजा फॉरेंसिक एक्सपर्ट का कहना है कि जब हादसा हुआ तो ट्रक चालक को जरा भी समय नहीं मिला कि वो ब्रेक लगा सके। ये भी बताया कि हादसे के वक्त ट्रक की स्पीड औसतन ही थी। न बहुत अधिक न ही धीमी थी। जिस ट्रक को पुलिस ने पकड़ा था उससे हादसा नहीं हुआ। शनिवार को टीम ने फिर घटनास्थल जाकर मुआयना किया था।
विज्ञापन
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
दरोगा का बड़ा बेटा भी गया जेल
पीड़िता के पिता की मौत के मामले में दर्ज हत्या के केस में दरोगा देवेंद्र सिंह यादव मुख्य आरोपी है। उसका छोटा लड़का दीपू दुष्कर्म के मामले में दो दिन पहले जेल गया था। शनिवार को उसका बड़ा बेटा सौरभ यादव भी जेल भेजा गया। सौरभ पर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप है। दरोगा देवेंद्र अभी फरार है।
पीड़िता के पिता की मौत के मामले में दर्ज हत्या के केस में दरोगा देवेंद्र सिंह यादव मुख्य आरोपी है। उसका छोटा लड़का दीपू दुष्कर्म के मामले में दो दिन पहले जेल गया था। शनिवार को उसका बड़ा बेटा सौरभ यादव भी जेल भेजा गया। सौरभ पर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप है। दरोगा देवेंद्र अभी फरार है।
फॉरेंसिक रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। पीड़िता के पिता की मौत एक सड़क हादसा है। हत्या या खुदकुशी के साक्ष्य नहीं मिले हैं। जो ट्रक पकड़ा गया है उससे हादसा नहीं हुआ है। - डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, फोरेंसिक वैज्ञानिक
