{"_id":"6049b07f436d00773a70acd1","slug":"ghatampur-gang-misdeed-case-victim-father-died-in-suspicious-condition","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सजेती सामूहिक दुष्कर्म कांड: पीड़िता के चरित्र पर खाकी की शर्मनाक टिप्पणी, जिसने सुनी ये बात हक्का-बक्का रह गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सजेती सामूहिक दुष्कर्म कांड: पीड़िता के चरित्र पर खाकी की शर्मनाक टिप्पणी, जिसने सुनी ये बात हक्का-बक्का रह गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 11 Mar 2021 11:35 AM IST
विज्ञापन
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
घाटमपुर के सजेती कांड में पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। पीड़िता के मां-बाप से ही पूछताछ कर डाली। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि पुलिस ने उनकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाए, जलील किया। इससे पीड़िता के पिता शर्मसार हो गए। वह क्षुब्ध होकर सीएचसी से बाहर निकले और कुछ ही देर बाद ट्रक से कुचलकर उनकी मौत हो गई।
Trending Videos
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों व साक्ष्यों के आधार पर घटना खुदकुशी की तरफ भी इशारा कर रही है। हत्या व हादसे के साथ पुलिस खुदकुशी के बिंदु पर भी तफ्तीश कर रही है। मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि पुलिस पीड़िता व उसके मां-बाप को देर रात सीएचसी लाई थी तब वे भी साथ थे। रात में भी साथ ही सीएचसी में रुके।
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
थानेदार और दो महिला पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि इन सभी ने रात में काफी देर तक पीड़ित परिजनों से पूछताछ की। उनसे इस तरह के सवाल पूछे जिससे वो आहत हुए। उनसे पूछा कि बेटी किन-किन लड़कों से बात करती थी, उसके साथ कितनी बार रेप हुआ, आदि। इससे पीड़िता के पिता शर्मसार हो गए। इसमें एक चौकी इंचार्ज भी शामिल था जिस पर एफआईआर हुई है।
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
हर बिंदु पर जांच
चचेरे भाई ने पोस्टमार्टम हाउस में मीडिया से बताया कि पुलिसकर्मियों के सवालों से पीड़िता के पिता तनाव में थे। वो सीएचसी से बाहर गए और ट्रक के सामने कूद गए। पुलिस ने जब जांच की तो ये तथ्य उसमें भी आया लेकिन शाम को हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अलग-अलग तथ्य प्रकाश में आए हैं, जांच की जा रही है।
चचेरे भाई ने पोस्टमार्टम हाउस में मीडिया से बताया कि पुलिसकर्मियों के सवालों से पीड़िता के पिता तनाव में थे। वो सीएचसी से बाहर गए और ट्रक के सामने कूद गए। पुलिस ने जब जांच की तो ये तथ्य उसमें भी आया लेकिन शाम को हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अलग-अलग तथ्य प्रकाश में आए हैं, जांच की जा रही है।
विज्ञापन
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
पीड़िता का कराया गया मेडिकल
बुधवार को पुलिस पीड़िता को लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंची। उसकी मां भी साथ में थी। डॉक्टरों ने उसका मेडिकल किया। मेडिकल जांच में क्या है, ये पुलिस अभी नहीं बता रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि रिपोर्ट गोपनीय है। उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।
बुधवार को पुलिस पीड़िता को लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंची। उसकी मां भी साथ में थी। डॉक्टरों ने उसका मेडिकल किया। मेडिकल जांच में क्या है, ये पुलिस अभी नहीं बता रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि रिपोर्ट गोपनीय है। उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।
