
{"_id":"5ccc31abbdec22074b0a8255","slug":"government-issued-warning-for-cyclone-fani-could-reach-today-in-up","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अलर्ट: यूपी के इन जिलों मेें फैनी तूफान से सबसे ज्यादा खतरा, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलर्ट: यूपी के इन जिलों मेें फैनी तूफान से सबसे ज्यादा खतरा, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 04 May 2019 02:26 AM IST
विज्ञापन

फैनी तूफान (फाइल फोटो)
भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के डीएम को सीधे पत्र लिखकर फैनी तूफान से निपटने के लिए हर संभव इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। फैनी चक्रवात आज सुबह पुरी के तटाें से टकराया है। भारत सरका के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कन्नौज, हरदोई के साथ लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज और गोरखपुर के लिए खास चेतावनी जारी की है।

Trending Videos

फैनी तूफान (फाइल फोटो)
इसमें आने वाले तीन घंटों तक सवाधान रहने के लिए कहा गया है। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान प्रदेश के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार को पहुंचेगा और मध्य यूपी में कानपुर परिक्षेत्र शनिवार को आ सकता है। मौसम विभाग का आकलन है कि चक्रवात की हवाओं की रफ्तार यहां पहुंचते-पहुंचते एक चौथाई से भी कम हो सकती है। पश्चिमी यूपी के जिलों में इसकी रफ्तार और कम रहेगी। कानपुर सहित आसपास के कई जिलों में सुबह से ही तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

फैनी तूफान के लिए भारत सरकार ने जारी की चेतावनी
पूर्वी हवाओं ने आकर परिक्षेत्र में अधिकतम तापमान घटा दिया है लेकिन रात का न्यूनतम तापमान अधिक हो गया है। चक्रवात के यहां आने के मद्देनजर मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को वर्षा की संभावना व्यक्त की है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात शुक्रवार को पूरबी यूपी के क्षेत्रों में पहुंचेगा।

आंधी-तूफान (फाइल फोटो)
सीनियर रिसर्च फैलो डॉ. विजय दुबे ने बताया कि यह अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि चक्रवात जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा इसकी तीव्रता कम होती जाएगी। कानपुर परिक्षेत्र में चक्रवाती हवाओं की गति 25-30 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है। इसके बाद हवाओं की रफ्तार घटती जाएगी। गुरुवार को पूर्वी हवाओं के आने के कारण बदली छा गई।
विज्ञापन

आंधी-तूफान (फाइल फोटो)
बदली की वजह से बुधवार की तुलना में गुरुवार को दो डिग्री सेल्सियस तापमान घट गया लेकिन रात का तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। इससे रात को अधिक गर्मी रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि बदली से धूप हल्की हो गई। आद्रता बढ़ गई जिससे अधिकतम तापमान घट गया। रात को बदली की वजह से जमीन से निकलने वाली गर्मी ऊपर वातावरण में नहीं जा पाई। इससे रात का तापमान बढ़ा है। इस सप्ताह आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे।