सब्सक्राइब करें

हत्यारा डॉक्टर: एक साथ जली मां-बेटे और बेटी की चिता, तीनों शवों से हटाए गए कफन तो छलक पड़े सभी के आंसू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Sun, 05 Dec 2021 04:31 PM IST
विज्ञापन
kanpur triple murder: pyre of mother-son and daughter burnt together
triple murder: कानपुर में डॉक्टर ने की पत्नी बच्चों की हत्या - फोटो : amar ujala
कानपुर के कल्याणपुर स्थित डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में डॉक्टर सुशील की पत्नी चंद्रप्रभा और उनके दो बच्चों की हत्या से गोगूमऊ गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। एक साथ तीनों की चिताएं जलीं तो वहां मौजूद हर आंख से आंसू छलक उठे। चंद्रप्रभा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधान अध्यापिका थीं। करीब डेढ़ दशक से यहां तैनात थीं। शनिवार को विद्यालय में शोकसभा के बाद एक दिन का अवकाश कर दिया गया। ग्राम प्रधान विकास कटियार ने बताया कि चंद्रप्रभा ने वर्ष 2003 में बतौर सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था, फिर यहीं प्रधान अध्यापिका बन गई थीं। खंड शिक्षा अधिकारी अमरनाथ ने बताया कि प्रधान अध्यापिका 25 दिन के बाल्य देखभाल अवकाश (सीसीएल) पर थीं। 


 
Trending Videos
kanpur triple murder: pyre of mother-son and daughter burnt together
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala
मिलनसार स्वभाव की थी चंद्रप्रभा
उच्च प्राथमिक विद्यालय गोगूमऊ में चंद्रप्रभा के अलावा सहायक अध्यापक दीपक सिंह, मनीषा, प्रीति गुप्ता व दो रसोइया रेखा व कंचन देवी काम करतीं थी। सहकर्मियों ने बताया कि चंद्रप्रभा बेहद मिलनसार स्वभाव की थीं। पूरे स्टाफ के साथ परिवार की तरह व्यवहार करती थीं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
kanpur triple murder: pyre of mother-son and daughter burnt together
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala
पति का इलाज कराने के लिए था अवकाश 
हत्यारोपी डॉ. सुशील के बड़े भाई अमृत लाल भास्कर ने बताया कि सुशील कुछ समय से डिप्रेशन में था। उसका इलाज रामा मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा था। पति का इलाज कराने के लिए पत्नी चंद्रप्रभा ने स्कूल से अवकाश ले रखा था। अमृत लाल के अनुसार चंद्रप्रभा खुद उन्हें साथ लेकर डॉक्टर के पास दिखाने ले जाती थी। 
 
kanpur triple murder: pyre of mother-son and daughter burnt together
kanpur triple murder: ओमिक्रोन से डरे डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों को मार डाला - फोटो : amar ujala
एक साथ जलीं तीन अर्थियां, बिलख पड़े परिवार के लोग
पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को जैसे ही बाहर लाया गया, चीखपुकार मच गई। बाहर जमा दोनों पक्षों के परिजनों की आंखें नम हो गईं। जैसे ही तीनों शवों से कफन हटाए गए, सभी के आंसू छलक पड़े। चंद्रप्रभा की मां बेटी के शव से लिपटकर बोलीं ‘इतनी हैवानियत से मेरी बेटी को मार डाला, जल्लाद को जरा भी तरस नहीं आया’। इसके बाद शवों को भैरव घाट ले जाया गया। शवों को मुखाग्नि डॉक्टर के  बड़े भाई डॉक्टर सुनील कुमार ने दी। 
 
विज्ञापन
kanpur triple murder: pyre of mother-son and daughter burnt together
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala
घटना के दिन बिना छुट्टी लिए गायब रहा डॉ. सुशील कुमार
डॉ. सुशील कुमार ने जिस दिन अपनी बेटे-बेटी और पत्नी की हत्या की थी, उस दिन वो भी बिना बताए ड्यूटी से गायब था। डॉ. सुशील रामा मेडिकल विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक विभाग का अध्यक्ष है। कल्याणपुर पुलिस की टीम शनिवार को विश्वविद्यालय पहुंची और उसके व्यवहार के संबंध में जानकारी जुटाई। पुलिस अधिकारियों ने डॉ. सुशील के सहकर्मियों से बातचीत की। यह पता लगाने की कोशिश की गई कि घटना के पहले उसका बर्ताव कैसा था? इसके अलावा व्यक्तिगत जीवन के तनाव और उनके मिजाज के बारे में जानकारी जुटाई गई। पुलिस अधिकारियों को विवि के निदेशक डॉ. प्रणव सिंह ने बताया कि डॉ. सुशील शुक्रवार को ड्यूटी पर नहीं आया था और न ही अवकाश लिया था। पुलिस अधिकारियों ने मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. पंकज प्रांजुल से भी उसके संबंध में जानकारी ली।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed