सब्सक्राइब करें

रांग नंबर...प्यार और कत्ल: अंजान कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी, इस कारण प्रेमिका को मार डाला; दो साल बाद खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, हरदोई Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 01 Oct 2025 09:16 AM IST
सार

हरदोई में रांग नंबर लगा, फिर दिल लगा। इसके बाद शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई। विवाद के बाद महिला प्रेमी के साथ गांव आ गई। यहां प्रेमी ने पिता और भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया। दो साल बाद अब हत्याकांड का खुलासा हुआ है। कुएं से महिला का कंकाल मिला है।

विज्ञापन
love story with an unknown call lover killed Girlfriend after dispute skeleton found two years later in hardoi
hardoi murder - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यूपी के हरदोई जिले में रॉन्ग नंबर से शुरू हुई प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हुआ। युवक ने प्रेमिका को मार डाला। दो साल बाद शादीशुदा प्रेमिका का कंकाल मिला है। पुलिस ने आरोपी युवक के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी की तलाश की जा रही है। 


दरअसल, एक अंजान कॉल के साथ शादीशुदा सोनम (30) की मसीदुल नाम के युवक के साथ शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वह पति का घर छोड़कर मसीदुल के साथ चली गई। कुछ दिन बाद ही दोनों में विवाद हुआ। प्रेमी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। 
 
love story with an unknown call lover killed Girlfriend after dispute skeleton found two years later in hardoi
सोनम की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दो साल पहले हुए इस हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। प्रेमी के भाई व पिता को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर महिला का कंकाल कुएं से बरामद किया। पुलिस प्रेमी की तलाश कर रही है। संडीला के सरॉय मारूफपुर निवासी गंगाराम ने छह अगस्त 2023 को संडीला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि उसकी बहू सोनम बाजार गई थी और वापस नहीं आई। पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। दो साल के दौरान छह विवेचक बदले लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
love story with an unknown call lover killed Girlfriend after dispute skeleton found two years later in hardoi
पुलिस के साथ आरोपी पिता-पुत्र - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र के मुताबिक सीओ संडीला संतोष सिंह को 12 जून को इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए। सोनम के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई गई। इससे मिले सुरागों के आधार पर माधौगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर निवासी मसीदुल के मोबाइल की भी डिटेल निकलवाई गई। अहम सुराग मिलने पर मंगलवार को मसीदुल के भाई समीदुल और पिता अयूब को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। 
 
love story with an unknown call lover killed Girlfriend after dispute skeleton found two years later in hardoi
महिला का फाइल फोटो और कंकाल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
माहौल खराब होने की बात पर हुआ विवाद
पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक दिन मसीदुल कहीं फोन कर रहा था। गलती से सोनम का नंबर लग गया। दोनों में बात हुई। फिर दोनों में अक्सर बातें होने लगीं। छह अगस्त 2023 को मसीदुल, सोनम को लेकर दिल्ली चला गया। वहां विवाद होने पर दोनों गांव लौट आए। गांव का माहौल खराब होने की बात कहकर सोनम फिर विवाद करने लगी। आठ अगस्त की रात मसीदुल, समीदुल और अयूब ने मिलकर सोनम की हत्या कर दी और शव गांव के बाहर कुएं में फेंक दिया।
विज्ञापन
love story with an unknown call lover killed Girlfriend after dispute skeleton found two years later in hardoi
महिला के कंकाल को देखते आरोपी पिता-पुत्र और पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अयूब व समीदुल को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। कुएं से सोनम का कंकाल बरामद हुआ। सोनम के कपड़े, सैंडल और हेयर क्लिप मिली। पति शशिचंद्र ने कपड़ों से सोनम की शिनाख्त की। एएसपी ने बताया कि समीदुल और उसके पिता अयूब को गिरफ्तार किया गया है। मसीदुल को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed