{"_id":"5d80ffd88ebc3e93b31a5feb","slug":"police-were-beaten-students-while-they-going-to-meet-dm","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"डीएम से मिलने जा रहे छात्राें को पुलिस ने दौड़ा कर पीटा, तस्वीरों में देखें बर्बरता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीएम से मिलने जा रहे छात्राें को पुलिस ने दौड़ा कर पीटा, तस्वीरों में देखें बर्बरता
यूपी डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Wed, 18 Sep 2019 04:47 AM IST
पुलिस ने छात्राें को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
- फोटो : अमर उजाला
हरदोई के टोडरपुर विकास खंड के ग्राम चठिया स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार सुबह अव्यवस्था को लेकर हंगामा किया। डीएम से शिकायत करने की जिद लेकर पैदल ही स्कूल से निकले छात्रों को रोकने के लिए हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर बेहटागोकुल थाने की पुलिस ने लाठियां भी चलाईं। लाठियां खाने के बाद भी शाम को छात्र कलक्ट्रेट पहुंचे।
मासूमों को अपराधियों की तरह पीटती यूपी की मित्र पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
छात्रों के साथ डीएम पुलकित खरे ने बैठक की। उन्होंने पांच सफाई कर्मियों, संविदा पर तैनात एक शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। चठिया स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्र मंगलवार सुबह सात बजे विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था की शिकायत करने के लिए पैदल ही निकल पड़े। 100 छात्रों के निकलने की सूचना पर जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बच्चाें को पीटते समय बर्बरता की हदें की पार
- फोटो : अमर उजाला
अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और छात्रों को रोकने की कोशिश की। हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर रास्ते में बेहटागोकुल थाने के पुलिसकर्मियों ने जबरन ही छात्रों को थाना परिसर के अंदर कर गेट बंद कर दिया। इस पर भी छात्र नहीं माने और गेट फांदने लगे तो छात्रों पर लाठियां चला दीं। पुलिस की लाठियों से कुछ छात्र मामूली रूप से चुटहिल भी हुए। इसके बाद छात्र थाने से निकलकर फिर हरदोई की ओर चल दिए।
मासूम छात्राें को पुलिस ने अपराधियों की तरह घेरकर मारा
- फोटो : अमर उजाला
शाम पांच बजे कलक्ट्रेट पहुंचे छात्र डीएम से मिलने की जिद पर अड़ गए। मौके की नजाकत को देखते हुए डीएम पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना। डीएम पुलकित खरे ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए हैं। डीएम पुलकित खरे से पूरे प्रकरण पर जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
अफसरों की अनदेखी से बढ़ा आक्रोश
मित्र पुलिस की मार से बेहोश छात्र
- फोटो : अमर उजाला
समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित होने वाले जनपद के सभी तीन आश्रम पद्धति विद्यालयों की स्थिति बेहद खराब है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के रवैये से विद्यालयों में हालात खराब हो चुके हैं। इसकी शिकायतें विद्यार्थी कई बार करते हैं, लेकिन यह शिकायतें कूड़ेदान में डाल दी जाती हैं। पिछले 15 दिन से अव्यवस्था की शिकायत कर हार चुके छात्र मंगलवार को आंदोलित हो गए।
