सब्सक्राइब करें

सबसे महंगी और सबसे सस्ती चुनावी सभा, चर्चा में 68 हजारी हाथी

यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Sun, 28 Apr 2019 10:52 AM IST
विज्ञापन
Political parties election campaign for lok sabha election 2019
फाइल फोटो
चुनाव प्रचार के लिए 24 अप्रैल को कानपुर में हर दल के स्टार प्रचारक थे। उस दिन बसपा की सभा सबसे महंगी और भाजपा की सबसे सस्ती रही। मायावती को मेटल का बना 68 हजार रुपये कीमत का प्रतीक चिह्न हाथी दिया गया।


रमईपुर में हुई बसपा की जनसभा पर 10 लाख 23 हजार रुपये खर्च आया। बृजेंद्र स्वरूप पार्क में आए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा पर 3.55 लाख और चुन्नीगंज में हुई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा पर 2.11 लाख रुपये का खर्च आया। भाजपा के स्टार प्रचारक और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की सभा पर सबसे कम मात्र 17 हजार रुपये ही खर्च हुए।
Trending Videos
Political parties election campaign for lok sabha election 2019
मायावती (फाइल फोटो)
बसपा ने बनवाया जर्मन हैंगर का पांडाल
रमईपुर में 97 हजार रुपये का जर्मन हैंगर वाटर प्रूफ पांडाल लगाया गया था। आठ हजार प्लास्टिक की कुर्सी, 40 लोहे की कुर्सी, चार कुर्सी वीआईपी लगाई गई थीं। बसपा सुप्रीमो को तीन सौ रुपये के दो बुके दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Political parties election campaign for lok sabha election 2019
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल की सभा में साड़ियां भी बांटी
ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में हुई राहुल गांधी की जनसभा में चार हजार कुर्सियां डलवाई गईं थीं। सभा में 25 महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न वाली साड़ी पहन रखी थी। इनकी कीमत 7500 रुपये रही। लोगों को कार्यक्रम स्थल पहुंचाने में 33 हजार 150 रुपये का खर्च आया।
Political parties election campaign for lok sabha election 2019
अखिलेश फाइल फोटो
13 हजार में बना अखिलेश का मंच
जीआईसी में हुई अखिलेश यादव की सभा का मंच 13 हजार दो सौ रुपये में तैयार हो गया था। सभा में दो हजार कुर्सियां लगवाई गईं थीं। 2400 रुपये देकर दो एसी लगवाए गए थे। 30 फर्राटा पंखों पर 1380 रुपये का खर्च आया। दस हजार रुपये की मेट सभा स्थल पर बिछाई गई थी।
विज्ञापन
Political parties election campaign for lok sabha election 2019
मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
मनोज तिवारी की सभा में 700 कुर्सी
किदवई नगर में हुई भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी की सभा में सात सौ कुर्सियां लगवाई गईं थी। इस पर 3500 रुपये का खर्च आया। सभा में 2500 रुपये कीमत के सौ झंडे लगवाए गए थे। एक बड़ा माला और एक छोटा माला प्रयोग किया गया। इसका खर्च तीन सौ रुपये आया। 1500 रुपये के 50 बोरी पानी के पाउच सभा में बांटे गए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed