{"_id":"5cc532adbdec22072b5a41fe","slug":"political-parties-election-campaign-for-lok-sabha-election-2019","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सबसे महंगी और सबसे सस्ती चुनावी सभा, चर्चा में 68 हजारी हाथी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सबसे महंगी और सबसे सस्ती चुनावी सभा, चर्चा में 68 हजारी हाथी
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 28 Apr 2019 10:52 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
चुनाव प्रचार के लिए 24 अप्रैल को कानपुर में हर दल के स्टार प्रचारक थे। उस दिन बसपा की सभा सबसे महंगी और भाजपा की सबसे सस्ती रही। मायावती को मेटल का बना 68 हजार रुपये कीमत का प्रतीक चिह्न हाथी दिया गया।
Trending Videos
मायावती (फाइल फोटो)
बसपा ने बनवाया जर्मन हैंगर का पांडाल
रमईपुर में 97 हजार रुपये का जर्मन हैंगर वाटर प्रूफ पांडाल लगाया गया था। आठ हजार प्लास्टिक की कुर्सी, 40 लोहे की कुर्सी, चार कुर्सी वीआईपी लगाई गई थीं। बसपा सुप्रीमो को तीन सौ रुपये के दो बुके दिए गए।
रमईपुर में 97 हजार रुपये का जर्मन हैंगर वाटर प्रूफ पांडाल लगाया गया था। आठ हजार प्लास्टिक की कुर्सी, 40 लोहे की कुर्सी, चार कुर्सी वीआईपी लगाई गई थीं। बसपा सुप्रीमो को तीन सौ रुपये के दो बुके दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल की सभा में साड़ियां भी बांटी
ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में हुई राहुल गांधी की जनसभा में चार हजार कुर्सियां डलवाई गईं थीं। सभा में 25 महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न वाली साड़ी पहन रखी थी। इनकी कीमत 7500 रुपये रही। लोगों को कार्यक्रम स्थल पहुंचाने में 33 हजार 150 रुपये का खर्च आया।
ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में हुई राहुल गांधी की जनसभा में चार हजार कुर्सियां डलवाई गईं थीं। सभा में 25 महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न वाली साड़ी पहन रखी थी। इनकी कीमत 7500 रुपये रही। लोगों को कार्यक्रम स्थल पहुंचाने में 33 हजार 150 रुपये का खर्च आया।
अखिलेश फाइल फोटो
13 हजार में बना अखिलेश का मंच
जीआईसी में हुई अखिलेश यादव की सभा का मंच 13 हजार दो सौ रुपये में तैयार हो गया था। सभा में दो हजार कुर्सियां लगवाई गईं थीं। 2400 रुपये देकर दो एसी लगवाए गए थे। 30 फर्राटा पंखों पर 1380 रुपये का खर्च आया। दस हजार रुपये की मेट सभा स्थल पर बिछाई गई थी।
जीआईसी में हुई अखिलेश यादव की सभा का मंच 13 हजार दो सौ रुपये में तैयार हो गया था। सभा में दो हजार कुर्सियां लगवाई गईं थीं। 2400 रुपये देकर दो एसी लगवाए गए थे। 30 फर्राटा पंखों पर 1380 रुपये का खर्च आया। दस हजार रुपये की मेट सभा स्थल पर बिछाई गई थी।
विज्ञापन
मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
मनोज तिवारी की सभा में 700 कुर्सी
किदवई नगर में हुई भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी की सभा में सात सौ कुर्सियां लगवाई गईं थी। इस पर 3500 रुपये का खर्च आया। सभा में 2500 रुपये कीमत के सौ झंडे लगवाए गए थे। एक बड़ा माला और एक छोटा माला प्रयोग किया गया। इसका खर्च तीन सौ रुपये आया। 1500 रुपये के 50 बोरी पानी के पाउच सभा में बांटे गए।
किदवई नगर में हुई भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी की सभा में सात सौ कुर्सियां लगवाई गईं थी। इस पर 3500 रुपये का खर्च आया। सभा में 2500 रुपये कीमत के सौ झंडे लगवाए गए थे। एक बड़ा माला और एक छोटा माला प्रयोग किया गया। इसका खर्च तीन सौ रुपये आया। 1500 रुपये के 50 बोरी पानी के पाउच सभा में बांटे गए।