सब्सक्राइब करें

…शातिर या कोई अपना?: डकैती से उड़ी नींद...50 से ज्यादा CCTV खंगाल चुकी है पुलिस, जाल बिछाने में लगी हैं टीमें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sat, 01 Jul 2023 04:26 AM IST
विज्ञापन
Robbery by taking Kannauj perfume traders family hostage, police suspect involvement of an acquaintance
kannauj robbery case - फोटो : अमर उजाला

कन्नौज शहर के बीचों-बीच रिहायशी इलाके में इत्र कारोबारी को परिवार सहित बंधक बनाकर डाका डालने के मामले ने पुलिस की नींद उड़ रखी है। गुरुवार रात भर पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगी रहीं। यहां तक अफसर खुद देर रात तक सड़कों पर दिखे।



एलआईयू से लेकर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी गश्त कर आने-जाने वालों पर नजरें टिकाए रहे। पुलिस की टीमें घर-घर जाकर सीसीटीवी खंगाल रहीं हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के युसूफपुर भगवान मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी विमलेश चंद्र तिवारी के घर हुए बंधक बनाकर डकैती कांड में नौ बदमाश शामिल थे।

सीसीटीवी फुटेज में बदमाश आते-आते दिख रहे हैं। रिहायशी इलाकों में इतनी बड़ी वारदात को पुलिस खुली चुनौती मानते हुए जल्द खुलासा करने का दम भर रही है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। कानपुर जोन आईजी प्रशांत कुमार भी इत्र कारोबारी के घर पहुंचे थे।

Trending Videos
Robbery by taking Kannauj perfume traders family hostage, police suspect involvement of an acquaintance
kannauj robbery case - फोटो : अमर उजाला

जल्द खुलासे होने का भरोसा दे गए हैं आईजी
उन्होंने वारदात की पड़ताल और जल्द खुलासे होने का भरोसा दे गए हैं। उधर, वारदात के बाद से पुलिस की नींद उड़ी है। एएसपी डॉ. अरविंद कुमार की निगरानी में सीओे सिटी डॉ. प्रियंका वाजपेयी, तिर्वा सीओ शिव प्रताप सिंह, छिबरामऊ सीओ दीपक दुबे के अलावा पुलिस की टीमें बदमाशों को पकड़ने का जाल बिछाने में लगी रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Robbery by taking Kannauj perfume traders family hostage, police suspect involvement of an acquaintance
kannauj robbery case - फोटो : अमर उजाला

शातिर या कोई अपना, हर पहलू पर हो रही जांच
डकैती की वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया और सीसीटीवी फुटेज के जरिए शातिर बदमाश समझे जा रहे हैं। नौ बदमाश और एक ही घर को निशाना बनाना यह किसी अपने के शामिल होने का इशारा कर रहा है। लोगों का मानना है कि किसी अपने के ही इशारे पर बाहर से आए लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

Robbery by taking Kannauj perfume traders family hostage, police suspect involvement of an acquaintance
kannauj robbery case - फोटो : अमर उजाला

बदमाशों ने गलियां छोड़ पकड़ा खेत और नाले का रास्ता
पुलिस की अब तक की तहकीकात में यह साफ हो गया है कि बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद गलियों का रास्ता छोड़कर काली मंदिर के करीब गुजरे नाले और खेतों का रास्ता पकड़ा। अब पुलिस को जिन रास्ते पर शक है, वहां पर लगे सीसीटीवी खंगाल कर अंतिम छोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

विज्ञापन
Robbery by taking Kannauj perfume traders family hostage, police suspect involvement of an acquaintance
kannauj robbery case - फोटो : अमर उजाला

इत्र कारोबारी को पुलिस पर जल्द खुलासे का भरोसा
इत्र कारोबारी विमलेश चंद्र तिवारी उर्फ विम्मू को पुलिस ने पूरा भरोसा दिया है कि जल्द मामले को खुलासा कर नकदी, सोना और रिवाल्वर को बरामद कर वारदात में शामिल सभी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज देगी। उधर, पीड़ित के घर रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ है। साथ ही घर पर पुलिस पहरेदारी भी कर रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed