कन्नौज शहर के बीचों-बीच रिहायशी इलाके में इत्र कारोबारी को परिवार सहित बंधक बनाकर डाका डालने के मामले ने पुलिस की नींद उड़ रखी है। गुरुवार रात भर पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगी रहीं। यहां तक अफसर खुद देर रात तक सड़कों पर दिखे।
…शातिर या कोई अपना?: डकैती से उड़ी नींद...50 से ज्यादा CCTV खंगाल चुकी है पुलिस, जाल बिछाने में लगी हैं टीमें
जल्द खुलासे होने का भरोसा दे गए हैं आईजी
उन्होंने वारदात की पड़ताल और जल्द खुलासे होने का भरोसा दे गए हैं। उधर, वारदात के बाद से पुलिस की नींद उड़ी है। एएसपी डॉ. अरविंद कुमार की निगरानी में सीओे सिटी डॉ. प्रियंका वाजपेयी, तिर्वा सीओ शिव प्रताप सिंह, छिबरामऊ सीओ दीपक दुबे के अलावा पुलिस की टीमें बदमाशों को पकड़ने का जाल बिछाने में लगी रहीं।
शातिर या कोई अपना, हर पहलू पर हो रही जांच
डकैती की वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया और सीसीटीवी फुटेज के जरिए शातिर बदमाश समझे जा रहे हैं। नौ बदमाश और एक ही घर को निशाना बनाना यह किसी अपने के शामिल होने का इशारा कर रहा है। लोगों का मानना है कि किसी अपने के ही इशारे पर बाहर से आए लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
बदमाशों ने गलियां छोड़ पकड़ा खेत और नाले का रास्ता
पुलिस की अब तक की तहकीकात में यह साफ हो गया है कि बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद गलियों का रास्ता छोड़कर काली मंदिर के करीब गुजरे नाले और खेतों का रास्ता पकड़ा। अब पुलिस को जिन रास्ते पर शक है, वहां पर लगे सीसीटीवी खंगाल कर अंतिम छोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
इत्र कारोबारी को पुलिस पर जल्द खुलासे का भरोसा
इत्र कारोबारी विमलेश चंद्र तिवारी उर्फ विम्मू को पुलिस ने पूरा भरोसा दिया है कि जल्द मामले को खुलासा कर नकदी, सोना और रिवाल्वर को बरामद कर वारदात में शामिल सभी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज देगी। उधर, पीड़ित के घर रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ है। साथ ही घर पर पुलिस पहरेदारी भी कर रही है।