सब्सक्राइब करें

पीएम पर नरेश अग्रवाल की इस अमर्यादित टिप्पणी से मचा हंगामा

टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर Updated Mon, 12 Feb 2018 12:32 PM IST
विज्ञापन
This comment by Naresh Agarwal on PM
प्रधानमंत्री मोदी, नरेश अग्रवाल
loader
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अधिवेशन में रविवार दोपहर उस वक्त हंगामा हो गया, जब मुख्य अतिथि व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाति सूचक टिप्पणी कर दी और उनको वैश्य समाज का हिस्सा मानने से ही इनकार कर दिया। इससे साहू समाज के लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे कि अग्रवाल अपने बयान के लिए माफी मांगे। रंग में भंग पड़ते ही प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल ने मंच से उतरकर नाराज लोगों को मनाया, उसके बाद ही दोबारा अधिवेशन शुरू हो सका।
 
Trending Videos
This comment by Naresh Agarwal on PM
नरेश अग्रवाल
 लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेता नरेश अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए कहा कि कांग्रेस में वैश्य समाज के नेताओं को पनपने नहीं दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने तो महात्मा गांधी के परिवार का राजनीतिक अस्तित्व ही खत्म कर दिया। अब भाजपा भी इसे ढर्रे पर चल रही है। अग्रवाल ने कहा कि भाजपा में एक वैश्य समाज का नेता बताओ जो व्यापारियों की समस्याएं मुख्यमंत्री तक पहुंचा सके।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
This comment by Naresh Agarwal on PM
नरेश अग्रवाल
इस पर संगठन की कार्यकारिणी के पदाधिकारी व साहू समाज के राम लाल साहू खड़े होकर विरोध करने लगे। उनके समर्थन में और भी लोग अधिवेशन का बहिष्कार करके बाहर जाने लगे तो अन्य पदाधिकारियों ने उनको रोका। इसके बाद हंगामा हो गया और अधिवेशन स्थगित हो गया। नाराज लोग नरेश से माफी मांगने पर अड़ गए, लेकिन उन्होंने माफी तो नहीं मांगी पर प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी पर सफाई जरूर दी। इसके बाद, लोग शांत हो गए और अधिवेशन की आगे की कार्रवाई शुरू हुई। 
 

अपनी सफाई में यह कहा

This comment by Naresh Agarwal on PM
नरेश अग्रवाल
नरेश अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में सफाई देते कहा कि मैंने जो कहा वह कोई नई चीज नहीं है। हर आदमी की जाति होती है। कोई नेता अपनी जाति नहीं बताता। वह एमपी व एमएलए का चुनाव लड़कर देख ले, विपक्ष जनता को उसकी जाति बता देता है। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री की जाति की बात नहीं करते, जनता की जाति की बात करते हैं। नेहरू और कांग्रेस पर दिए अपने बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जितना वैश्य समाज को नकारा है, उतना किसी और ने नहीं किया। सम्मेलन में उठे विरोध पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने यह विरोध दर्ज कराया है।
 
विज्ञापन

इस तरह हुआ विवाद

This comment by Naresh Agarwal on PM
नरेश अग्रवाल
नरेश अग्रवाल ने संबोधन में कहा कि भाजपा की कार्यकारिणी में 5-6 वैश्य समाज के लोगों को शामिल किया गया है। इस बीच, वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वैश्य समाज के हैं। इसके जवाब में अग्रवाल ने अमर्यादित टिप्पणी कर दी।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed