{"_id":"5d70973e8ebc3e93d228f05e","slug":"traffic-diversion-news-of-kanpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कानपुर: आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले ट्रैफिक डायवर्जन की ये खबर जरूर पढ़ लें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले ट्रैफिक डायवर्जन की ये खबर जरूर पढ़ लें
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 05 Sep 2019 10:41 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर में आज मोहर्रम के पैकी जुलूस के चलते शाम चार बजे से रूट डायवर्जन लागू होगा। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने बताया कि जुलूस खत्म होने तक डायवर्जन लागू रहेगा। एसपी के मुताबिक सभी लिंक रोड पर बैरीकेडिंग करने के साथ ही ट्रकों को भी खड़ा किया जाएगा। जिससे जुलूस के दौरान कोई भी वाहन बीच में न घुसे। इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।
Trending Videos
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
यहां बदला रहेगा यातायात
हीरामन का पुरवा: पैकी जुलूस के समय हीरामन का पुरवा चौराहा से मछली तिराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। यहां से गुजरने वाला यातायात थाना बेकनगंज से यतीमखाना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
मछली तिराहा: मछली तिराहा से दादामियां चौराहा की तरफ यातायात जुलूस के समय कुछ देर के लिए रोका जाएगा।
हीरामन का पुरवा: पैकी जुलूस के समय हीरामन का पुरवा चौराहा से मछली तिराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। यहां से गुजरने वाला यातायात थाना बेकनगंज से यतीमखाना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
मछली तिराहा: मछली तिराहा से दादामियां चौराहा की तरफ यातायात जुलूस के समय कुछ देर के लिए रोका जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
दादामियां चौराहा: जुलूस के समय ही दादामियां चौराहा से फूलमती तिराहा की ओर आने-जाने वाले वाहन पूरी तरह रोके जाएंगे।
फूलमती तिराहा: जुलूस के वक्त ही फूलमती तिराहा से बकरमंडी चौराहा की ओर आने-जाने वाला यातायात रोका जाएगा।
फूलमती तिराहा: जुलूस के वक्त ही फूलमती तिराहा से बकरमंडी चौराहा की ओर आने-जाने वाला यातायात रोका जाएगा।
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
बकरमंडी: जुलूस के समय कोई भी वाहन बकरमंडी चौराहा से कर्नलगंज की ओर नहीं जा सकेगा। जुलूस के यहां पूरी तरह से यातायात रोक दिया जाएगा।
कर्नलगंज: चुन्नीगंज: जुलूस के समय कर्नलगंज- चुन्नीगंज चौराहा से आने और जाने के दौरान चौराहे का यातायात पूरी तरह से रोका जाएगा।
कर्नलगंज: चुन्नीगंज: जुलूस के समय कर्नलगंज- चुन्नीगंज चौराहा से आने और जाने के दौरान चौराहे का यातायात पूरी तरह से रोका जाएगा।
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
मकरावटगंज ढाल: ग्वालटोली से आने वाला यातायात मकरावटगंज ढाल से होते हुए शनिदेव मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा। ये यातायात मैकराबर्टगंज ढाल से कर्नलगंज से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।