सब्सक्राइब करें

यूपी: कानपुर में फिर वकील की हत्या, घंटी बजाकर बाहर बुलाया पैर छुए फिर मार दी गोली, सुपारी किलिंग का शक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Thu, 23 Dec 2021 10:56 AM IST
विज्ञापन
UP: Lawyer murdered again in Kanpur, called outside after ringing a bell and then shot
कानपुर: अधिवक्ता राजाराम की गोली मारकर हत्या - फोटो : amar ujala
loader
कानपुर के नवाबगंज की गंगा नगर हाउसिंग सोसाइटी में बुधवार रात आईआईटी के रिटायर्ड रजिस्ट्रार व अधिवक्ता राजाराम वर्मा (78) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड को साजिश के तहत अंजाम दिया गया। करीब एक घंटे पहले बदमाशों ने अधिवक्ता राजाराम को फोन किया था। बोला था कि वह उनके घर आ रहे हैं। वहां पहुंचकर बदमाश ने घर की घंटी बजाई। जैसे ही राजाराम बाहर निकले बदमाश ने उनको तुरंत गोली मार दी। खुलेआम तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस की जांच में सामने आया कि करीब सवा सात बजे किसी शख्स का राजाराम के पास फोन आया था। उसने घर पर आने के लिए कहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे घर की घंटी बजी। राजाराम को लगा कि उनसे मिलने वही लोग आए हैं। वह खुद ही दरवाजा खोलकर बाहर निकले। गेट पर पहले से खड़े बदमाश ने उनकी कनपटी में गोली मार दी। उसके बाद बाइक से दोनों भाग निकले।
Trending Videos
UP: Lawyer murdered again in Kanpur, called outside after ringing a bell and then shot
अधिवक्ता राजाराम की हत्या: रोते बिलखते परिजन - फोटो : amar ujala
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची पुलिस देर रात तक छानबीन करती रही। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से बदमाशों की तलाश जारी है। हत्या के पीछे जमीन के विवाद की आशंका है। गंगा नगर हाउसिंग सोसाइटी निवासी राजाराम वर्मा रिटायर्ड होने के बाद वकालत करते थे। पुलिस के मुताबिक शाम करीब साढ़े छह बजे राजाराम कचहरी से घर लौटे। सवा सात बजे किसी का फोन आया और उसने कहा कि वह कुछ कागज देने घर आ रहा है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
UP: Lawyer murdered again in Kanpur, called outside after ringing a bell and then shot
मौके पर मौजूद पुलिस - फोटो : amar ujala
रात साढ़े आठ बजे जब राजाराम कागज लेने के लिए घर से बाहर आए तो बाइक सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले बाहर निकले लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। खून से लथपथ राजाराम को परिजन रीजेंसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा। दूसरा बदमाश राजाराम के घर के दरवाजे पर गया। बातचीत हो ही रही थी कि तभी उसने राजाराम की दाहिनी कनपटी पर असलहा सटाकर गोली दाग दी।
 
UP: Lawyer murdered again in Kanpur, called outside after ringing a bell and then shot
रोते बिलखते परिजन - फोटो : amar ujala
डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही राजाराम की मौत हो चुकी थी। इसका मतलब उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।पुलिस की जांच में सामने आया है कि राजाराम का मैनवती मार्ग स्थित एक बड़ी हाउसिंग सोसाइटी के मालिक व बिल्डरों से जमीन का विवाद था। आरोप है कि इनकी जमीन कब्जा कर ली गई थी। जिसके कई मुकदमे चल रहे हैं। राजाराम मामलों की खुद पैरवी कर रहे थे। आशंका है कि इसी जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी तफ्तीश कर रही है।

 
विज्ञापन
UP: Lawyer murdered again in Kanpur, called outside after ringing a bell and then shot
रोते बिलखते परिजन - फोटो : amar ujala
भाड़े के हत्यारे हो सकते हैं
अभी तक पुलिस के पास हत्यारों का कोई सुराग नहीं है। मगर जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे पुलिस को आशंका है कि भाड़े के हत्यारों से वारदात कराई गई है। वारदात के बाद पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी कर चेकिंग कराई। मगर कोई हाथ नहीं आया। आशंका है कि बैराज की तरफ से बदमाश फरार हो गए।

पैर छुए तब मारी गोली 
कुछ ऐसी भी जानकारी मिली है कि जो बदमाश राजाराम के गेट के पास खड़ा था उसने पहले राजाराम के पैर छुए। जैसे ही वह पैर छूकर सीधे खड़ा हुआ तुरंत गोली मार दी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed