सब्सक्राइब करें

UP: हाथ थामा... गले लगाया, इमोशनल हुए, कुछ ऐसे हरिओम के परिवार से मिले राहुल गांधी, देखें मुलाकात की तस्वीरें

अमर उजाला नेटवर्क, फतेहपुर Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 17 Oct 2025 12:29 PM IST
सार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। हरिओम के परिजन राहुल से मिलकर भावुक हो गए। रायबरेली के ऊंचाहार में दो अक्तूबर को भीड़ ने चोर समझकर फतेहपुर के हरिओम को पीट-पीटकर मार डाला था। देखें तस्वीरें

विज्ञापन
UP News Rahul Gandhi Meets Hariom Valmiki Parents in Fatehpur, Offers Condolences
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले राहुल गांधी - फोटो : पीटीआई
यूपी के फतेहपुर जिले में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार की सुबह रायबरेली के ऊंचाहार में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हरिओम वाल्मीकि के परिवार से काफी देर तक मुलाकात की। इस दौरान हरिओम के परिजन राहुल से मिलकर भावुक हो गए। बेटे हरिओम को खोने के बाद परिवार सदमे में है। 


राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की और परिवार के सदस्यों का हाथ अपने हाथ में थाम लिया। मार्मिक मुलाकात के दौरान राहुल ने हरिओम के पिता को गले भी लगाया। कांग्रेस नेता के सामने हरिओम की मां फूट-फूटकर रोने लगीं। इसपर राहुल ने उनका हाथ थामकर ढांढस बंधाया। 
Trending Videos
UP News Rahul Gandhi Meets Hariom Valmiki Parents in Fatehpur, Offers Condolences
राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि की मां को ढांढस बंधाया - फोटो : अमर उजाला
शुक्रवार सुबह जब कांग्रेस नेता मृतक हरिओम के घर पहुंचे तो शोकाकुल परिवार सदमे में डूबा था। राहुल गांधी ने हरिओम के पिता का न केवल हाथ थामा बल्कि उन्हें गले भी लगाया। हरिओम की मां के सामने भी राहुल गांधी भी भावुक हो गए। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
UP News Rahul Gandhi Meets Hariom Valmiki Parents in Fatehpur, Offers Condolences
राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि की मां को ढांढस बंधाया - फोटो : एएनआई
हरिओम की मां राहुल के सामने फफक पड़ीं। बेटे की मौत पर दुख जताया। कांग्रेस नेता ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें शांत कराया। इस दौरान राहुल गांधी ने परिवार को न्याय दिलाने और हर कदम पर उनका साथ देने का आश्वासन दिया।
 
UP News Rahul Gandhi Meets Hariom Valmiki Parents in Fatehpur, Offers Condolences
हरिओम वाल्मीकि के पिता को गले लगाते हुए मिले राहुल गांधी - फोटो : पीटीआई
यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार में 2 अक्तूबर को चोर समझकर भीड़ ने बर्बरता से हरिओम वाल्मीकि की पिटाई की। जिससे उसकी मौत हो गई। मॉब लिंचिंग की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। बताया जाता है कि पिटाई के दौरान हरिओम ने अपना नाम और पता भी बताया था। इसके अलावा अंतिम सांसों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम भी लिया था। जिसके बाद इस मुद्दे ने बड़ा सियासी रूप ले लिया था।
 
विज्ञापन
UP News Rahul Gandhi Meets Hariom Valmiki Parents in Fatehpur, Offers Condolences
हरिओम वाल्मीकि के पिता से मिले राहुल गांधी - फोटो : पीटीआई
'हमारे बेटे, हमारे भाई को मारा गया है'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दो अक्तूबर को रायबरेली में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या मारे गए हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि, "कुछ दिन पहले दलित अफसर ने आत्महत्या की थी। मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं। अपराध इस परिवार ने नहीं किया, अपराध इनके खिलाफ किया गया है और लग ऐसा रहा है कि यह लोग अपराधी हैं। इन्हें घर में बंद कर रखा है, इन्हें डराया जा रहा है। ये लोग केवल न्याय मांग रहे हैं। हमारे बेटे, हमारे भाई को मारा गया है। उसकी हत्या की गई है। हम केवल न्याय मांग रहे हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed