उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों में इस सीजन की पहली प्री मानसूनी बारिश बुधवार शाम को हुई। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। पिछले दो दिनों से बादल होने की वजह से हवा में नमी की मात्रा लगातार बढ़ रही थी। इस बीच हुई हल्की बारिश ने उमस को और बढ़ा दिया।
चंद्रेशखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश को प्री मानसूनी बारिश कहा जा सकता है। जल्द ही बंगाल की खाड़ी से बन रहे चक्रवात से तेज बारिश की संभावना है, फिलहाल अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मई महीने में रात की हवा में नमी लगातार बढ़ती जा रही है।
UP Weather Update: यूपी के कानपुर समेत कई शहरों में प्री मानसून की पहली बौछार, आगे के लिए मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 04 May 2022 09:45 PM IST
विज्ञापन

