{"_id":"6964ae335cfe6d9f1a01e7a6","slug":"farrukhabad-young-man-s-body-found-in-a-field-suspected-to-have-been-murdered-and-dumped-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: मैदान में युवक का शव पड़ा मिला, हत्या कर फेंके जाने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: मैदान में युवक का शव पड़ा मिला, हत्या कर फेंके जाने की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:50 PM IST
विज्ञापन
मौके पर जांच करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मोहम्मदाबाद में इटावा-बरेली हाईवे स्थित खाटू श्याम मंदिर से गांव डुबका जाने वाले रास्ते पर सेना के मैदान में सोमवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। उसके सिर व हाथों में चोट थी। शव पूरी तरह मिट्टी में सना था। इससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। जेब में शराब का पौव्वा मिलने से पुलिस अधिक शराब पीने से गिरकर मौत होने की बात कह रही है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
Trending Videos
गांव डुबका जाने वाले रास्ते के पास सेना के मैदान में शव पड़े होने की सूचना सोमवार सुबह किसी ने यूपी 112 पर दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई। वहां युवक का शव मुंह के बल पड़ा था। शव पूरी तरह मिट्टी में इस तरह सना था जैसे कोई उसे मिट्टी में दूर तक घसीट कर ले गया हो। इससे चेहरा समझ में नहीं आ रहा था। पुलिस ने शव को सीधा कराया। उसके सिर में पीछे के हिस्से में चोट थी। इससे लग रहा था कि किसी ने कोई वजनदार वस्तु उसके सिर में मारी हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने पहचान कराने के लिए उसके चेहरे को पानी से साफ कराया। पर उसकी पहचान नहीं हो सकी। दोनों हाथों में सूजन थी। इससे लग था कि उसके हाथाें में फ्रैक्चर है। उसके शरीर पर ट्रैकशूट अपर, उसके बाद जैकेट, काला इनर, काल लोअर, भूरे रंग का अंडरवियर, एक चप्पल उसके पैर में थी और दूसरी शरीर के नीचे दबी थी। उसकी जैकेट की जेब से देसी शराब का पौव्वा, बीड़ी का बंडर व 50 रुपये मिले। वह हाथ में काला धागा और गले लाल धागा पहने था। फॉरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्र किए। एएसपी, सीओ कायमगंज राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से बातचीत के साथ ही छानबीन की। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है अधिक शराब पीने के बाद गिरने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की सही वजह स्पष्ट होगी। साथ ही शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।