{"_id":"6963fce792de288f150667d1","slug":"villagers-held-an-outsourced-power-worker-hostage-and-beat-him-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-135686-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: आउटसोर्स बिजली कर्मी को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: आउटसोर्स बिजली कर्मी को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव हुल्ली सिंह नगला में रविवार को बिजली कैंप के बाद घर जा रहे बिजली कर्मी की बाइक से बच्चा टकरा गया। यह देख ग्रामीणों से उसे घेर लिया और बंधक बनाकर पीट दिया। इससे कर्मचारी लहूलुहान हो गया। अवर अभियंता ने कोतवाली में छह ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी है।
गांव हुसैनपुर नौखंडा के मजरा हुल्ली सिंह नगला में बिजली कैंप लगाया गया था। बिल बकाया होने से कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। इस दौरान आउटसोर्स कर्मी कादरीगेट थाना क्षेत्र के गांव भोपतपट्टी निवासी लाइनमैन धीरज बाइक से गांव में घर जा रहे थे। इसी बीच एक बच्चा दौड़ता हुआ आया और बाइक से टकरा गया।
बच्चे को चुटहिल होते देख ग्रामीण दौड़ पड़े और धीरज को पकड़कर गालीगलौज करने लगे। धीरज ने कहा कि बच्चे को दवाई का खर्च व हर्जाना देने को तैयार है। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने धीरज को बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से पीटने लगे। मारपीट में धीरज सिर फटने से लहूलुहान हो गए। ग्रामीणों ने धीरज की बाइक की चाबी छीन ली। जानकारी पर अन्य साथियों ने यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस व अन्य बिजली कर्मियों ने पहुंचकर उसे छुड़ाया। अवर अभियंता अजीत राजपूत ने छह ग्रामीणों के खिलाफ लाइनमैन से मारमीट, सरकारी कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी।
फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने बताया कि बाइक की टक्कर से बच्चे के घायल होने के मामले में पिता की तहरीर पर बिजली कर्मचारी धीरज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो रही है। वहीं, जेई की तहरीर पर लाइनमैन से मारपीट में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
गांव हुसैनपुर नौखंडा के मजरा हुल्ली सिंह नगला में बिजली कैंप लगाया गया था। बिल बकाया होने से कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। इस दौरान आउटसोर्स कर्मी कादरीगेट थाना क्षेत्र के गांव भोपतपट्टी निवासी लाइनमैन धीरज बाइक से गांव में घर जा रहे थे। इसी बीच एक बच्चा दौड़ता हुआ आया और बाइक से टकरा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चे को चुटहिल होते देख ग्रामीण दौड़ पड़े और धीरज को पकड़कर गालीगलौज करने लगे। धीरज ने कहा कि बच्चे को दवाई का खर्च व हर्जाना देने को तैयार है। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने धीरज को बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से पीटने लगे। मारपीट में धीरज सिर फटने से लहूलुहान हो गए। ग्रामीणों ने धीरज की बाइक की चाबी छीन ली। जानकारी पर अन्य साथियों ने यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस व अन्य बिजली कर्मियों ने पहुंचकर उसे छुड़ाया। अवर अभियंता अजीत राजपूत ने छह ग्रामीणों के खिलाफ लाइनमैन से मारमीट, सरकारी कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी।
फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने बताया कि बाइक की टक्कर से बच्चे के घायल होने के मामले में पिता की तहरीर पर बिजली कर्मचारी धीरज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो रही है। वहीं, जेई की तहरीर पर लाइनमैन से मारपीट में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।