{"_id":"6963fc6abfa610b4cd095c02","slug":"the-young-mans-body-was-found-hanging-from-a-noose-in-his-house-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-135682-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:09 AM IST
विज्ञापन
फोटो-33 रतन। फाइल फोटो
विज्ञापन
मोहम्मदाबाद। गांव पट्टीखुर्द में रविवार दोपहर एक युवक का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर हंगामा किया। पुलिस व ग्रामीणों के समझाने पर करीब तीन घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। परिजन ने आत्महत्या की न तो वजह स्पष्ट की और न ही किसी पर कोई आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव पट्टीखुर्द निवासी रतन (21) नोएडा में परिवार के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। शनिवार सुबह वह पत्नी मनीषा के साथ नोएडा से घर आए थे। रविवार सुबह वह गांव में वॉलीबॉल खेलने गए थे। वहां से दोपहर को घर आकर अपने कमरे में चले गए। मां छोटी बिटिया व पत्नी घर के बाहर गली में कपड़े धो रही थीं।
कुछ देर बाद मां अंदर गई तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद देखकर बहू व बेटी रिंशू को आवाज दी। रतन को आवाज देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इस पर दूसरे कमरे में बने छेद से रिंशू से झांक कर देखा तो रतन छत में लगे कुंडे के सहारे कपड़े के फंदे से लटका था। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव नीचे उतारा। चचेरे भाई आशाराम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। फॉरेंसिक टीम ने भी नमूने लेकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस शव रखने के लिए किट खोली तो उसमें रतन का पिता लेट गया। बोला कि उसका पोस्टमार्टम करा दो। परिजनों के हंगामा करने पर मौके पर महिला पुलिस कर्मियों के साथ अतिरिक्त फोर्स थाने से बुला लिया गया। गांव के कुछ लोगों के समझाने पर करीब तीन घंटे बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।
बताया कि रतन की शादी 11 मई 2025 को जिला शाहजहांपुर के गांव नौगमा में मनीषा के साथ हुई थी। रतन का छोटा भाई रूपेंद्र जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि वह कोल्ड में पल्लेदारी का काम करते हैं। कोतवाल विनोद शुक्ला ने बताया कि परिजन आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं कर सके। न ही किसी पर कोई आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव पट्टीखुर्द निवासी रतन (21) नोएडा में परिवार के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। शनिवार सुबह वह पत्नी मनीषा के साथ नोएडा से घर आए थे। रविवार सुबह वह गांव में वॉलीबॉल खेलने गए थे। वहां से दोपहर को घर आकर अपने कमरे में चले गए। मां छोटी बिटिया व पत्नी घर के बाहर गली में कपड़े धो रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बाद मां अंदर गई तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद देखकर बहू व बेटी रिंशू को आवाज दी। रतन को आवाज देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इस पर दूसरे कमरे में बने छेद से रिंशू से झांक कर देखा तो रतन छत में लगे कुंडे के सहारे कपड़े के फंदे से लटका था। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव नीचे उतारा। चचेरे भाई आशाराम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। फॉरेंसिक टीम ने भी नमूने लेकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस शव रखने के लिए किट खोली तो उसमें रतन का पिता लेट गया। बोला कि उसका पोस्टमार्टम करा दो। परिजनों के हंगामा करने पर मौके पर महिला पुलिस कर्मियों के साथ अतिरिक्त फोर्स थाने से बुला लिया गया। गांव के कुछ लोगों के समझाने पर करीब तीन घंटे बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।
बताया कि रतन की शादी 11 मई 2025 को जिला शाहजहांपुर के गांव नौगमा में मनीषा के साथ हुई थी। रतन का छोटा भाई रूपेंद्र जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि वह कोल्ड में पल्लेदारी का काम करते हैं। कोतवाल विनोद शुक्ला ने बताया कि परिजन आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं कर सके। न ही किसी पर कोई आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।