{"_id":"6963f8cce36d7beb31040e0f","slug":"for-the-past-three-and-a-half-years-565-households-have-not-been-receiving-clean-tap-water-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-135687-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: साढ़े तीन साल से 565 घरों को नहीं मिल रहा नल से शुद्ध पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: साढ़े तीन साल से 565 घरों को नहीं मिल रहा नल से शुद्ध पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। शहर जैसी बुनियादी सुविधाओं की उम्मीद में नगर पंचायत बनने के बाद भी नवाबगंज के लोगों को अभी भी टंकी के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। नगर पंचायत बने चार वर्ष बीत चुके हैं लेकिन कस्बे के आधे हिस्से में साढ़े तीन साल से नल का पानी नहीं पहुंच पाया है। जलापूर्ति ठप होने से करीब 565 घरों के सैकड़ों लोग दूषित व खारा पानी पीने को मजबूर हैं।
करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व चौराहे से थाने तक नाले की खोदाई के दौरान जल निगम द्वारा डाली गई मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद से बरतल वाली गली, चिरौंजी सेठ वाली गली, चिकन वाली गली, पुराना गनीपुर, मोहल्ला शास्त्री नगर और बंजारा बस्ती समेत कई मोहल्लों में जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। लोगों का कहना है कि 250 रुपये शुल्क जमा कर पाइपलाइन की फिटिंग कराई गई और कनेक्शन भी दिया गया लेकिन अभी तक एक दिन भी नल से पानी नहीं आया। मजबूरी में लोग निजी सबमर्सिबल पंप व सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को विवश हैं।
प्रमोद कुमार बैस, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत ने कहा कि नाले की खोदाई के दौरान टंकी की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। नई पाइपलाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही सभी प्रभावित मोहल्लों में जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Trending Videos
करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व चौराहे से थाने तक नाले की खोदाई के दौरान जल निगम द्वारा डाली गई मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद से बरतल वाली गली, चिरौंजी सेठ वाली गली, चिकन वाली गली, पुराना गनीपुर, मोहल्ला शास्त्री नगर और बंजारा बस्ती समेत कई मोहल्लों में जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। लोगों का कहना है कि 250 रुपये शुल्क जमा कर पाइपलाइन की फिटिंग कराई गई और कनेक्शन भी दिया गया लेकिन अभी तक एक दिन भी नल से पानी नहीं आया। मजबूरी में लोग निजी सबमर्सिबल पंप व सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को विवश हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रमोद कुमार बैस, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत ने कहा कि नाले की खोदाई के दौरान टंकी की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। नई पाइपलाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही सभी प्रभावित मोहल्लों में जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।