{"_id":"6963fb8b896bb0e4e00a5f5b","slug":"the-artists-captivated-the-audience-with-their-portrayal-of-krishnas-birth-farrukhabad-news-c-12-1-knp1094-1390861-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: कृष्ण जन्म का मंचन कर कलाकारों ने मोहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: कृष्ण जन्म का मंचन कर कलाकारों ने मोहा
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:05 AM IST
विज्ञापन
फोटो-30 मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल मयूर नृत्य करते वृन्दावन के कलाकार। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
फर्रुखाबाद/ अमृतपुर। वृंदावन धाम के सर्वेश्वर रासलीला संस्थान के संचालक स्वामी हरगोविंददास जी की टीम ने सांस्कृतिक पंडाल में भव्य रासलीला का आयोजन किया। इसमें भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से जुड़ी पौराणिक कथाओं का भावपूर्ण मंचन किया गया।
पांचाल घाट मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में लीला में कंस द्वारा देवकी–वासुदेव का विवाह कराए जाने, इसके बाद देवकी–वासुदेव व राजा उग्रसेन को कारागार में डालने तथा देवकी की छह संतानों के वध का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किया गया। देवताओं द्वारा श्रीनारायण के पास जाकर अवतार लेने की प्रार्थना का प्रसंग भी प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया। कार्यक्रम में मयूर नृत्य, सुदर्शन चक्र झांकी एवं बिहारी जी की मनोहारी झांकी ने दर्शकों को आकर्षित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन