{"_id":"61011de289db5e63e05ee65d","slug":"weather-report-today-heavy-rain-in-these-cities-of-up-three-people-died-in-kanpur-dehat","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी में आसमान से बरसी आफत: मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, कानपुर देहात में तीन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में आसमान से बरसी आफत: मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, कानपुर देहात में तीन की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 29 Jul 2021 08:19 AM IST
विज्ञापन
मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
- फोटो : अमर उजाला
यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में घंटों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी लेकिन सड़कों पर जलभराव से मुसीबत खड़ी हो गई। वहीं कानपुर देहात में बारिश कहर बनकर गिरी। मैथा क्षेत्र के गांव में कच्चा घर गिरने से दंपती की दबकर मौत हो गई। कानपुर देहात के अलावलपुर गांव में छत गिरने से दबकर महिला की मौत हो गई। कानपुर नगर में नगर निगम और जलकल विभाग की लापरवाही के चलते कई इलाकों में जलभराव से लोग घरों में कैद हो गए। घरों के अंदर और बाजार व दुकानों में पानी भर गया। औद्योगिक क्षेत्र पनकी, दादानगर और फजलगंज क्षेत्र में पानी भरने से फैक्टरियों में काम प्रभावित हुआ। सिविल लाइंस में सीवर लाइन ओवर फ्लो होने के कारण गंदा पानी भर गया। लाल बंगला बाजार में फुटपाथ धंस गया। बर्रा शिव नगर में नहर ओवरफ्लो हो गई।
Trending Videos
काशीराम अस्पताल में जलभराव
- फोटो : अमर उजाला
जिससे कई घरों में पानी भर गया। चरण सिंह कॉलोनी में जलभराव है। कांशीराम अस्पताल में पानी भर गया। कानपुर देहात में मंगलवार देर शाम से लगातार बारिश हो रही है। महोबा जिले में मंगलवार शाम से रुक-रुककर बारिश हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। फर्रुखाबाद, हमीरपुर, इटावा, चित्रकूट और जालौन जिले में भी लगातार बारिश हो रही है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बारिश का असर शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में है।
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
आखिरी सप्ताह में सक्रिय हुए मानसून से अभी दो दिनों तक इसी तरह बारिश की संभावना है। मंगलवार को तड़के से लेकर रात के आठ बजे तक कुल 28 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
विज्ञापन
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
दिन का पारा दो डिग्री लुढ़ककर 32.4 और न्यूनतम एक डिग्री कम होकर 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। लगातार बारिश की वजह से लोगाें को गर्मी और उमस से राहत मिली है।