मौत कब कहां आ जाए, यह कोई नहीं जानता। ऐसा ही मेरठ में तब हुआ, जब दो परिवारों के चार लोगों की अचानक सड़क हादसे में मौत हो गई। एक परिवार जागरण में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था तो दूसरा परिवार रिश्तेदार के यहां सगाई में शामिल होने के लिए जा रहा था। लेकिन दोनों परिवारों में यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि रास्ते में ही उनकी जिंदगी खत्म हो जाएगी। दोनों के हंसते-खेलते परिवारों में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मेरठ-बागपत हाईवे पर कुराली साईं मंदिर के सामने एक कार और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत में तीन महिलाओं समेत चार की मौत हो गई। हादसे में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई और उसमें सवार देवरानी-जेठानी की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार मां-बेटे ने भी दम तोड़ दिया। कार में सवार दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है।
2 of 6
मृतकों के फाइल फोटो।
- फोटो : amar ujala
अमीनगर सराय के पूर्व चेयरमैन मामचंद गुप्ता के भतीजे भूषण गुप्ता शनिवार को अपनी पत्नी बाला (60), भाभी मगन गुप्ता (65) और पौत्र आदि गुप्ता के साथ हापुड़ में अपनी बहन के यहां जागरण में गए थे। रविवार सुबह हापुड़ से लौटते वक्त मेरठ-बागपत हाईवे पर कुराली गांव के पास बाइक से टकराकर उनकी कार सड़क किनारे पलट गई। इससे देवरानी बाला और जेठानी मगन गुप्ता की मौत हो गई। कार चला रहे आदि और आगे ही बैठे भूषण गुप्ता भी घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
3 of 6
हादसे के बाद पसरा मातम।
- फोटो : amar ujala
वहीं बाइक चला रहे बागपत के मुकारी गांव निवासी अनुज (22) और पीछे बैठीं उनकी मां सरोज (44) ने भी दम तोड़ दिया। यह दोनों मेरठ के तेजगढ़ी में गोद भराई के कार्यक्रम में जा रहे थे। तेजगढ़ी में सरोज का मायका है।
बाइक से उछले सिर के बल गिरे मां-बेटे, हेलमेट भी चकनाचूर
कार से टकराने के बाद बाइक सवार अनुज और उनकी मां कई मीटर उछलकर सड़क पर सिर के बल गिरे। अनुज का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। बाइक के दोनों पहिये टूट गए।
4 of 6
विलाप करते परिजन।
- फोटो : amar ujala
लोगों ने पहुंचाए अस्पताल
दुर्घटना के बाद आसपास काम कर रहे किसानों और ईंट भट्ठा मजदूरों ने कार में फंसे लोगों को सरियों से खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाल पांचली खुर्द सीएचसी पहुंचाया। बाइक सवारों को भी लोग अस्पताल ले गए।
चालक को आई झपकी ने छीनीं दो परिवारों की खुशियां
मेरठ के जानी थाने की पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मेरठ से बागपत की ओर जा रही कार मेरठ की ओर आ रही बाइक से सड़क के दूसरी तरफ जाकर भिड़ी है। थाना प्रभारी संजय वर्मा का कार में सवार लोग जागरण से आ रहे थे। अंदेशा है कि शायद कार चालक को झपकी आ गई, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई क्योंकि कार चला रहे आदि और बराबर में बैठे भूषण भी अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं।
5 of 6
मेरठ न्यूज, सड़क हादसा
- फोटो : amar ujala
तेज रफ्तार ने पल भर में छीन लीं खुशियां
मेरठ-बागपत हाईवे पर कार और बाइक की भिड़ंत ने पल भर में दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। अमीनगर सराय के पूर्व चेयरमैन के कार सवार भतीजे भूषण परिवार संग हापुड़ में अपनी बहन के यहां जागरण के बाद लौट रहे थे। वहीं मुकारी निवासी मां सरोज और बेटा अनुज गोद भराई की रस्म में शामिल होने मेरठ आ रहे थे। पुलिस हादसे की वजह की तलाश में जुट गई है। प्रथम दृष्ट्या पुलिस का मानना है कि कार की रफ्तार तेज थी और संभवत: चालक को झपकी आई जिस वजह से वह नियंत्रण खो बैठा।
हादसे के बाद बागपत के अमीनगर सराय में बुढ़सैनी चौराहा बाजार की दुकानें बंद कर दी गईं। वहीं व्यापारियों ने मृतकों के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। हादसे में जान गंवाने वालीं बाला व मगन का हंसता खेलता परिवार है। बाला के दो बेटे व दो बेटियां हैं, जबकि मगन के भी दो बेटे व दो बेटियां है। इन सभी की शादी हो चुकी है। इन दोनों के बेटे जहां खेती करते हैं, वहीं व्यापार भी संभालते हैं। इनका अमीनगर सराय में फर्नीचर व पेंट का बड़ा व्यापार है। अमीनगर सराय में चल रहे यज्ञ में मौजूद परिजनों के अलावा अन्य रिश्तेदार भी हादसे का पता चलते ही मेरठ पहुंच गए।