सब्सक्राइब करें

गिरफ्तार: जेल से छूटकर खूनखराबे की साजिश रच रहा था कुख्यात उधम सिंह, फिर जेल पहुंचा तो रात भर बदलता रहा करवट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Sat, 24 Jul 2021 06:02 PM IST
विज्ञापन
infamous Udham Singh was plotting another big crime in Meerut after getting out of jail
पुलिस स्टेशन में उधम सिंह - फोटो : Amar Ujala Meerut

मेरठ में कुख्यात उधमसिंह फिर से खूनखराबा करने की साजिश कर रहा था। जेल से छूटकर वह लगातार शूटरों को बुलाकर बैठक करता था। पुलिस ने उसको जेल भेजने के बाद उधम के 32 शूटरों को चिह्नित किया है। कौन शूटर सक्रिय है और उधम से कब-कब मिला है, इसकी जांच चल रही है। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर दबिश देनी शुरू कर दी है।



बैंक कर्मचारियों को धमकी और रंगदारी मांगने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दस साल से जेल में बंद उधम सिंह दस जुलाई को बाराबंकी जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस का दावा है कि सिर्फ 12 दिन में उसने फिर से जरायम की दुनिया में नींव जमाना शुरू कर दिया। शूटरों को बुलाकर बैठकें भी करने लगा था। कई लोगों को धमकी भी दे रहा था।

Trending Videos
infamous Udham Singh was plotting another big crime in Meerut after getting out of jail
गिरफ्तारी के बाद पुलिस थाने में कुख्यात उधम सिंह - फोटो : Amar Ujala Meerut

कुख्यात उधम सिंह मेरठ, बागपत, बुलंदशहर समेत कई जिलों में खूनखराबा करने की साजिश रचने में लगा हुआ था। पुलिस की ओर से चिह्नित किए गए शूटरों के साथ चलता था। बैंक कर्मचारियों को धमकी देने में उसके साथ कई शूटर मौजूद थे। पुलिस ने गोपनीय जांच कराकर इन शूटरों के नाम पता लगाए हैं। इसमें कई नई उम्र के भी हैं। इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने दबिश भी शुरू कर दी है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
infamous Udham Singh was plotting another big crime in Meerut after getting out of jail
पुलिस की मौजूदगी में खुला बैंक - फोटो : Amar Ujala Meerut

पुलिस फोर्स की मौजूदगी में खुला बैंक 
इंडियन बैंक के जिन कर्मचारियों को उधम सिंह ने धमकाकर रंगदारी मांगी थी, उनसे पुलिस ने बात की। बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी देकर बैंक बंद कर दिया था। कर्मचारियों में डर था कि उधम और उसके साथी वारदात कर सकते हैं। पुलिस ने कहा कि अगर कोई धमकी देता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में बैंक खुला। दिनभर बैंक कर्मचारियों ने वहां पर काम किया। 

infamous Udham Singh was plotting another big crime in Meerut after getting out of jail
मेरठ: उधम की सिंह पत्नी। - फोटो : amar ujala

बैरक में करवट बदलता रहा उधम 
कुख्यात उधमसिंह को जिला जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में कोठरी नंबर-3 में रखा गया है। रातभर वह करवट बदलता रहा। बताया गया कि जेल में उसकी कड़ी निगरानी हो रही है। उससे मुलाकात करने वालों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। जेलर राजेंद्र सिंह ने बताया कि उधम सिंह शातिर अपराधी है, जिसके चलते उसको हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। 

विज्ञापन
infamous Udham Singh was plotting another big crime in Meerut after getting out of jail
मेरठ: एसएसपी प्रभाकर चौधरी। - फोटो : amar ujala

दबिश दी जा रही
उधमसिंह के शूटरों की तलाश में दबिश दी जा रही है। कई ऐसे शूटर हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज नहीं हैं। उधम के गैंग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बदमाशों की जगह जेल में है, बाहर नहीं। -प्रभाकर चौधरी, एसएसपी 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed