मेरठ में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद रविवार को शहर पटरी पर लौटता दिखा। वहीं रविवार देर रात को शहर में इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। बवाल से प्रभावित जिन इलाकों में माहौल तनावपूर्ण बना है, वहां चौथे दिन सब सामान्य है। सभी संवेदनशील स्थानों पर एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात है। आगे जानें पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों में कैसा है हाल: -
भारी बवाल और उपद्रव के बाद मेरठ में चौथे दिन इंटरनेट सेवाएं बहाल, देखें अब कैसा है यूपी का हाल


मेरठ में सोमवार को सुबह दस बजे ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में दुकानें और प्रतिष्ठान खुल गए। दोपहर होते-होते शहर में भीड़भाड़ भी नजर आने लगी। हालांकि सर्दी के कारण लोग घरों से कम निकल रहे हैं। शहर में वाहनों की आवाजाही भी सामान्य बनी हुई है। शहर के सबसे भीड़वाले स्थान हापुड़ अड्डा चौराहे पर सुबह 11 बजे से वाहनों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई।
चौराहे से सटे भगत सिंह मार्केट में सभी दुकानें खुलीं। बाजार में ग्राहकों का भी आना-जाना लगा रहा। हापुड़ अड्डा से हापुड़ रोड की तरफ भी बाजार खुले रहे। इस्लामाबाद चौकी और आसपास के क्षेत्र में भी अधिकांश दुकानें खुलीं। लेकिन कुछ दुकानों के शटर बंद थे। चौकी के आसपास घरों के बाहर और छतों पर लोग दिखे। चौकी पर पुलिसकर्मी मौजूद मिले।

लिसाड़ी रोड से नहीं उठे ईंट-पत्थर
बवाल के बाद तीसरे दिन भी नगर निगम सड़कों पर फैले पत्थर उठाने को लेकर गंभीर नहीं है। ये वही पत्थर हैं जिनका उपयोग बवाल में पुलिस पर पथराव के लिए किया गया था। ये पत्थर शुक्रवार रात में ही उठ जाने चाहिए थे, लेकिन अब तक भी इन्हें किसी ने नहीं उठाया।
निगम के कर्मचारियों ने क्षेत्र की जनता पर पत्थर उठाने के विरोध के आरोप लगा दिए। रविवार को पूरे शहर में शांति रही, उसके बाद भी पत्थर नहीं उठाए गए। इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र कुमार का कहना है कि डिपो प्रभारी को सभी सड़कों से पत्थर उठाने के निर्देश दिए हैं। अगर नहीं उठाए गए हैं तो जवाब तलब किया जाएगा।

बागपत में लौटी रौनक, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
बागपत में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध धीरे-धीरे थमने लगा है। रविवार को जहां नगर के बाजार खुले। वहीं सोमवार दोपहर को भी सब कुछ सामान्य दिखा। बाजारों में ग्राहकों की चहल पहल बढ़ने के साथ बाजारों की रौनक लौटने लगी है। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है। खुफिया विभाग की टीम दिनभर डेरा डाले हुए हैं। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर खेकड़ा के युवक को गिरफ्तार किया गया है। एसपी प्रताप गोपेंद्र का कहना है कि सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है।
एहतियात के तौर पर शौकत मार्केट, होली चौक, पांडव रोड समेत अन्य बाजारों में पुलिस तैनात की गई। एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि नगर में पूरी तरह शांति है। पुलिस नजर रख रही है। वहीं पुराना कस्बा स्थित एक मीनार मस्जिद में भाईचारे के लिए दुआ की गई। शहर काजी हबीबुर्रमान ने भाईचारे के लिए दुआ कराई।

बिजनौर में धीरे धीरे पटरी पर लौट रही जिंदगी
बिजनौर में नागरिकता कानून के विरोध में शुक्रवार को हुए भारी बवाल के बाद रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में माहौल सामान्य दिखा। दो दिन तक बंद रही इंटरनेट सेवाएं भी शुरू कर दी गईं। अफजलगढ़ में स्थिति पूरी तरह सामान्य बनी हुई है। दो दिन से बाजार बंद रहने के बाद एक वर्ग लोगों ने ने रविवार को रोज की तरह से बाजार को खोला। वहीं, सब्जी तथा फल मंडी में बाहर के दुकानदार व उपभोक्ताओं की खासी भीड़ रही।
अरविंद मोहन शर्मा पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे। आज भी बाजारों में रौनक दिख रही है। सीओ अफजलगढ़ महेश कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सरकार की ओर से धारा 144 लागू है। ऐसे में किसी भी संगठन को धरना प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है। यदि कोई उल्लंघन करने का प्रयास करता है तो कार्रवाई होगी। ऐसे संगठन के लोगों को रासुका में निरुद्ध कर कार्रवाई की जाएगी।