सब्सक्राइब करें

तस्वीरें: शहीद की अंतिम विदाई में आंसुओं का सैलाब, बेटा बोला- जय हिंद पापा! आप चुप क्यों हैं, कुछ तो बोलकर जाइए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Sat, 21 Aug 2021 09:21 PM IST
विज्ञापन
UP News: Army officer Ram Singh was cremated at Surajkund crematorium in Meerut and see photos
विलाप करते परिजन। - फोटो : amar ujala

शहीद सूबेदार राम सिंह भंडारी का पार्थिव शरीर जब आवास पर लाया गया भारत मां के जयकारों के बीच पूरा माहौल गर्व और गम के समंदर में डूब गया। पत्नी और बेटियां तो बेसुध-सी हो गईं। बेटी करिश्मा ने पार्थिव शरीर को प्रणाम करने के बाद हाथ उठाकर जय हिंद किया। बिलखते हुए बोली, पापा आप चुप क्यों हैं। अपनी अंतिम यात्रा से पहले कुछ तो कहकर जाइए। यह दृश्य देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें आंसुओं में डूब गईं।  



सूबेदार राम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए गंगानगर क्षेत्र के ईशापुरम में लोगों की भीड़ थी। वहीं बारिश और खराब मौसम की वजह से पार्थिव शरीर पहुंचने में देरी हो गई। सेना की एंबुलेंस से शुक्रवार शाम को पार्थिव शरीर घर लाया गया। रास्ते में मवाना रोड पर समेत कई जगह लोगों ने फूल बरसाकर शहादत को नमन किया गया। हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे। 24 घंटे से खुद को किसी तरह से संभाले परिवारीजनों की आंखों से आंसुओं की धारा फूट पड़ी। पत्नी अनिता और बेटियों का विलाप सुनकर सबका कलेजा बैठा जा रहा था। बिलखते हुए बेटी करिश्मा ने कहा, 24 दिन पहले घर से आप तो वतन की रक्षा के लिए गए थे। अब आप दुनिया ही छोड़ गए। लगभग आधे घंटे तक पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा रहा। इस दौरान जयकारे और सिसकियां ही गूंजती रहीं। बेटियों करिश्मा व प्रियंका ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

Trending Videos
UP News: Army officer Ram Singh was cremated at Surajkund crematorium in Meerut and see photos
शहीद की अंतिम यात्रा। - फोटो : amar ujala

पिता की जिम्मेदारी को मैं निभाऊंगा
बेटे सोलेन भंडारी ने कहा कि उसे पिता की शहादत पर गर्व है। उन्होंने हमेशा वतन को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उठाई। आगे वह भी सेना में भर्ती होकर पिता की जिम्मेदारियों को निभाएगा। शहीद सूबेदार राम सिंह के पिता दीवान सिंह का कहना है कि कभी नहीं सोचा था कि अपने सामने बेटे को इस दुनिया से विदा होते देखूंगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
UP News: Army officer Ram Singh was cremated at Surajkund crematorium in Meerut and see photos
शहीद को सलामी देते अधिकारी। - फोटो : amar ujala

लोगों ने कहा कि खत्म हो आतंकवाद
अंतिम दर्शन के दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। लोगों ने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए। सूबेदार की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए।

UP News: Army officer Ram Singh was cremated at Surajkund crematorium in Meerut and see photos
विलाप करते परिजन। - फोटो : amar ujala

जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
शहीद के घर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों ने परिजनों की हिम्मत बंधाई। इस दौरान राजकुमार सोनकर, कसेरूखेड़ा पार्षद विजय सोनकर, गंगानगर पार्षद गुलबीर सिंह, जिपं सदस्य विकास उपाध्याय, हिमांशु भटनागर आदि मौजूद रहे। वहीं, चौधरी चरण सिंह विवि के छात्रों ने विनीत चपराणा के नेतृत्व में विवि के मुख्य द्वार शहीदों की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर शहीद राम सिंह की शहादत को नमन किया। छात्रों ने कहा कि क्रांतिकारी शहर ने हमेशा देश के लिए बलिदान दिया है। सूरजकुंड पर भाजपा नेता अजित सिंह, सरबजीत कपूर, एडीएम सिटी अजय तिवारी, गढ़वाल सभा के पदाधिकारी सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर शहादत को सलाम किया।

विज्ञापन
UP News: Army officer Ram Singh was cremated at Surajkund crematorium in Meerut and see photos
शहीद राम सिंह। - फोटो : amar ujala
राम सिंह के नाम पर गेट बनाने की मांग
श्रद्धांजलि देने पंहुचे लोगों व परिजनों ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने राम सिंह के नाम पर शहीद द्वार बनाने की मांग की। इस पर सांसद ने आश्वासन दिया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed