सब्सक्राइब करें

तस्वीरें: ...जब इतने भावुक हुए जयंत चौधरी, सुबक पड़े सभी लोग, चौधरी बोले- प्रदेश में लगना चाहिए राष्ट्रपति शासन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर Published by: कपिल kapil Updated Wed, 06 Oct 2021 10:30 PM IST
विज्ञापन
RLD President Jayant Chaudhary gets emotional during speech in Muzaffarnagar and see photos
मंच पर भावुक हुए जयंत चौधरी। - फोटो : amar ujala

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जब लखीमपुर खीरी के मृतक युवा किसान लवप्रीत के परिवार से मिलने का वृतांत सुनाया तो वह भावुक हो गए। उनका गला भर आया। पूरा वातावरण गमगीन हो गया और भाषण सुन रहे लोगों की आंखे छलक आई और जयंत आगे कुछ बोल ही नहीं पाए।



मुजफ्फरनगर के सिसौली में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर लखीमपुर के किसानों की श्रद्धांजलि सभा में जयंत चौधरी का पूरा भाषण भावनाओं से भरा रहा। वह अपने भाषण से लोगों को अपने पन का अहसास करा गए। जयंत चौधरी ने किसानों को बताया कि वह सरकार की बंदिश के बाद भी लखीमपुर में मृतक किसान लवप्रीत के परिवार से मिलने पहुंचे। 18 साल के युवक को गाड़ी से रौंद कर मारा गया। परिवार के पास दो एकड़ जमीन है। परिवार किसी तरह अपना गुजारा कर रहा था। लवप्रीत परिवार में अकेला लड़का था, दो उसकी छोटी बहने हैं। मां से बात करने की कोशिश की गई तो वह कुछ बोल ही नहीं पाई केवल रोती रही। 

Trending Videos
RLD President Jayant Chaudhary gets emotional during speech in Muzaffarnagar and see photos
सभा में मौजूद लोग। - फोटो : amar ujala

उन्होंने कहा जिस मां का इकलौता बेटा चला जाता है उसकी यही हालत होती है। दो छोटी बहने हैं, जब मैंने कहा कि बेटा अपने माता-पिता का ख्याल रखना तो वह आंखों में आंसू भरकर बोली, अब हम रखेंगे अपने माता-पिता का ख्याल। यह बाते कहते हुए जयंत का गला भर आया, उनकी आंखें नम हो गईं। इस दौरान पूरे वातावरण में सन्नाटा सा छा गया और श्रद्धांजलि सभा में बैठे हर व्यक्ति की आंखें भर आईं। जयंत इतने भावुक हुए कि वह इसके बाद आगे का भाषण भी नहीं दे पाए। श्रद्धांजलि सभा में जितने भी वक्ता बोले सभी के भाषण का केंद्र लखीमपुर की घटना रहा। किसानों को रौंदकर मारने का हर किसी ने जिक्र किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
RLD President Jayant Chaudhary gets emotional during speech in Muzaffarnagar and see photos
मंच पर जयंत के साथ भाकियू नेता। - फोटो : amar ujala

वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की बात कहने वाले योगी को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के घर पर भी बुलडोजर चलाना चाहिए, वे चुप क्यों हैं।

RLD President Jayant Chaudhary gets emotional during speech in Muzaffarnagar and see photos
जयंत को पगड़ी पहनाई। - फोटो : amar ujala

किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि देश में किसानों की लड़ाई महेंद्र सिंह टिकैत ने लड़ी, अब भी इनके परिवार के लोग लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। किसानों की रौंदकर हत्या की जा रही है। प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसे में यहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। 

विज्ञापन
RLD President Jayant Chaudhary gets emotional during speech in Muzaffarnagar and see photos
भाषण के दौरान भावुक हुए जयंत चौधरी - फोटो : amar ujala

जयंत ने कहा कि विपक्ष को रोकने से हालात खराब होंगे। जब लोग पीड़ितों के बीच जाएंगे तो उन्हें लगेगा कि उनका अपना भी कोई है। इसी से हालात सुधरेंगे। विपक्ष नहीं रहेगा तो लोकतंत्र नहीं रहेगा। सरकार से सवाल कौन करेगा। सरकार किसानों को आतंकवादी बनाने पर तुली है। लखीमपुर में इंटरनेट बंद, फोन बंद, ऐसा लग रहा जैसे कश्मीर या नक्सली क्षेत्र में आ गए हों। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed