
{"_id":"66a87307109caa860d0c027e","slug":"up-weather-update-imd-issued-heavy-rainfall-alert-for-districts-today-news-in-hindi-2024-07-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP Weather: यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून... आज इन जिलों में अच्छी बारिश का अलर्ट; सबसे गर्म रहा ये जिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून... आज इन जिलों में अच्छी बारिश का अलर्ट; सबसे गर्म रहा ये जिला
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 30 Jul 2024 10:34 AM IST
विज्ञापन

Up Weather
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश में जुलाई माह में सामान्य से कम बारिश होने से लोग तीखी धूप और बढ़े हुए तापमान से परेशान हैं। मानसून की धीमी रफ्तार ने यूपी में बारिश के लिए लोगों को बस इंतजार कराया है। सावन में भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि मौसम विभाग ने राहतभरी खबर दी है।

Trending Videos

बारिश (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
यूपी में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ है। मंगलवार से अगले दो दिन यूपी के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, इससे लोगों को राहत मिलने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बारिश (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसून ट्रफ के मध्य भारत से उत्तर की ओर खिसकने और यूपी में मानसून के एक्टिव होने से आज से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत बन रहे हैं।

बारिश (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
वहीं तराई समेत पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में 30 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। सोमवार को दक्षिणी यूपी के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली।
विज्ञापन

बारिश (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो सोमवार को बस्ती में सर्वाधिक 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। कानपुर में 38.4 डिग्री और प्रयागराज में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात में बस्ती में सबसे कम 25 डिग्री सेल्सियस तो झांसी में 25.8 डिग्री और बाराबंकी व बुलंदशहर में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।