श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार एक साथ पांच अष्टकम के जरिये भगवान की आराधना कलाकारों ने की। शंकराचार्य चौक पर श्री आदि शंकराचार्य द्वारा रचित अष्टकमों पर आधारित भरतनाट्यम की प्रस्तुति श्रद्धालुओं के लिए यादगार रही। सुबह ए बनारस और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
Varanasi News: पांच अष्टकम के जरिये कलाकारों ने की भगवान की आराधना, चित्रों में देखें आकर्षक भरतनाट्यम
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 08 Sep 2024 04:37 PM IST
सार
Varanasi News: भरतनाट्यम शैली में आयोजित की गई नृत्य शैली को देखकर हर भक्त मंत्रमुग्ध हो गया। कलाकारों की भूरि-भूरि प्रशंसा हुई। इससे पहले भक्तों ने बाबा विश्वनाथ और श्रीगणेश का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया।
विज्ञापन

