वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में रिंग रोड पर गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और चक्काजाम कर दिया।
तस्वीरें बयां कर रहीं सारनाथ में भीषण सड़क हादसे की हकीकत, इन वजहों से एक महीने में 6 लोगों ने गंवाई जान
गुरुवार को भी सारनाथ क्षेत्र में हरहुवां से संदहा की ओर जा रही कार ने पीछे से टीवीएस एक्सएल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे हवा में उड़ते हुए मां-बेटी की सड़क पर गिरते ही मौत हो गई। वाहन चला रहा पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एक घंटे के लिए रिंग रोड पर चक्काजाम कर दिया। बाद में स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर चक्काजाम खुलवाया, वही कार चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गति से सफेद रंग की कार ने मोपेड को पीछे से जोरदार धक्का मारा जिससे मोपेड सवार महक (22) और उसकी गोद में बैठी डेढ़ साल की बच्ची सूफियाना उमर निवासी गोसाईगंज, पोस्ट मुंगर तहसील जोसेतपुर जिला सुल्तानपुर की हवा में उछलकर सड़क के दूसरी तरफ गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति सुखरांत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रोजाना हो रही सड़क दुर्घटना से आजिज क्षेत्रीय लोगों ने सिंहपुर के पास रिंग रोड पर एक घंटे तक जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी इंद्रभूषण यादव ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों व घायल मोटरसाइकिल चालक की शिनाख्त हो गई है और कार चालक हिरासत में ले लिया गया है।