सब्सक्राइब करें

तस्वीरें बयां कर रहीं सारनाथ में भीषण सड़क हादसे की हकीकत, इन वजहों से एक महीने में 6 लोगों ने गंवाई जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: स्‍वाधीन तिवारी Updated Fri, 11 Dec 2020 12:04 AM IST
विज्ञापन
Reality of horrific road accident in Sarnath
हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक - फोटो : अमर उजाला।

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में रिंग रोड पर गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और चक्काजाम कर दिया।



लोगों का कहना था कि एक महीने में छह से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से बचाव के उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।  हालांकि हादसे की वजहों की बात करें, तो वाहन चलाते समय हवा से बातें करना और यातयात नियमों की अनदेखी से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।   
 

Trending Videos
Reality of horrific road accident in Sarnath
हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक - फोटो : अमर उजाला।

गुरुवार को भी सारनाथ क्षेत्र में हरहुवां से संदहा की ओर जा रही कार ने पीछे से टीवीएस एक्सएल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे हवा में उड़ते हुए मां-बेटी की सड़क पर गिरते ही मौत हो गई। वाहन चला रहा पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Reality of horrific road accident in Sarnath
हादसे में पलटी कार - फोटो : अमर उजाला।

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एक घंटे के लिए रिंग रोड पर चक्काजाम कर दिया। बाद में स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर चक्काजाम खुलवाया, वही कार चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 

Reality of horrific road accident in Sarnath
आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस - फोटो : अमर उजाला।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गति से सफेद रंग की कार ने मोपेड को पीछे से जोरदार धक्का मारा जिससे मोपेड सवार महक (22) और उसकी गोद में बैठी डेढ़ साल की बच्ची सूफियाना उमर निवासी गोसाईगंज, पोस्ट मुंगर तहसील जोसेतपुर जिला सुल्तानपुर की हवा में उछलकर सड़क के दूसरी तरफ गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति सुखरांत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

विज्ञापन
Reality of horrific road accident in Sarnath
आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस - फोटो : अमर उजाला।

रोजाना हो रही सड़क दुर्घटना से आजिज क्षेत्रीय लोगों ने सिंहपुर के पास रिंग रोड पर एक घंटे तक जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी इंद्रभूषण यादव ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों व घायल मोटरसाइकिल चालक की शिनाख्त हो गई है और कार चालक हिरासत में ले लिया गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed