{"_id":"5fd0c1e38ebc3e3db521bd48","slug":"murder-of-priest-case-solved-by-firozabad-police","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पुजारी हत्याकांड: जानिए कैसे बच्चों की बनाई वीडियो से हत्यारोपी तक पहुंची पुलिस, हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा आरोपी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पुजारी हत्याकांड: जानिए कैसे बच्चों की बनाई वीडियो से हत्यारोपी तक पहुंची पुलिस, हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद
Published by: Abhishek Saxena
Updated Thu, 10 Dec 2020 08:09 AM IST
विज्ञापन
गिरफ्तार हत्यारोपी
- फोटो : अमर उजाला
फिरोजाबाद जनपद के थाना एवं कसबा एका के कुशवाह नगर स्थित शिवमंदिर के पुजारी विजय दीक्षित की हत्या बीस रुपये नहीं देने को लेकर हुए विवाद में की गई थी। पुलिस ने एटा चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर खून से सनी शर्ट भी बरामद की गई है। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
मृतक का फाइल फोटो और पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने पुजारी के हत्या करना स्वीकार लिया। उसने बताया कि सात दिसंबर को वह नीटू पुत्र राकेश के यहां शादी में शामिल होने आया था। पुजारी विजय दीक्षित ने छोटे उर्फ सुशील से बीस रुपया मांगे। छोटे ने देने से इनकार किया तो पुजारी गालीगलौज करने लगा था। इस पर दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान उसने पुजारी विजय दीक्षित की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
नशेबाजी में बिक गई पुजारी की साठ बीघा जमीन
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि शिवमंदिर के मृतक पुजारी विजय दीक्षित के पास साठ बीघा जमीन थी। पुजारी शराब और गांजा पीने का आदी था। यह जानकारी उसके नाना ने पुलिस को दी थी। नशेबाजी के चलते उसकी साठ बीघा जमीन बिक गई। जमीन के बिकने के बाद नशेबाजी करने के लिए पैसे मांगने लगा था। किसी से दस रुपये तो किसी से बीस रुपया मांगता था।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि शिवमंदिर के मृतक पुजारी विजय दीक्षित के पास साठ बीघा जमीन थी। पुजारी शराब और गांजा पीने का आदी था। यह जानकारी उसके नाना ने पुलिस को दी थी। नशेबाजी के चलते उसकी साठ बीघा जमीन बिक गई। जमीन के बिकने के बाद नशेबाजी करने के लिए पैसे मांगने लगा था। किसी से दस रुपये तो किसी से बीस रुपया मांगता था।
एसएसपी अजय कुमार
- फोटो : अमर उजाला
छोटे ने अलीगढ़ में भी थी हत्या
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह सामने आई है कि हत्योरापी छोटे उर्फ सुशील की शादी नहीं हुई है। नशे की हालत में अलीगढ़ जिले में भी उसने हत्या की थी। हत्या किसकी की और किस थाने में की? जांच कराई जा रही है। हत्यारोपी मोटर मैकेनिक है।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह सामने आई है कि हत्योरापी छोटे उर्फ सुशील की शादी नहीं हुई है। नशे की हालत में अलीगढ़ जिले में भी उसने हत्या की थी। हत्या किसकी की और किस थाने में की? जांच कराई जा रही है। हत्यारोपी मोटर मैकेनिक है।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी
- फोटो : अमर उजाला
हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा हत्यारोपी
पुलिस लाइन सभागार में पुजारी के हत्यारोपी छोटे उर्फ सुशील अपने कृत्य पर हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। बोला साहब हमें उम्मीद नहीं थी कि पुजारी की मौत हो जाएगी। लेकिन वह मर गया।
पुलिस लाइन सभागार में पुजारी के हत्यारोपी छोटे उर्फ सुशील अपने कृत्य पर हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। बोला साहब हमें उम्मीद नहीं थी कि पुजारी की मौत हो जाएगी। लेकिन वह मर गया।