सब्सक्राइब करें

हाथ में रिवॉल्वर और फिर धांय-धांय, शादी में 'शान का नशा' दुल्हन के पिता को पड़ा महंगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 09 Dec 2020 12:26 AM IST
विज्ञापन
bride father arrested for harsh firing in wedding ceremony in agra
शादी समारोह में रिवॉल्वर से फायर करता युवक - फोटो : अमर उजाला

आगरा में शादी समारोह में 'शान का नशा' दुल्हन के पिता को महंगा पड़ गया। थाना एत्माद्दौला की कृष्णा धाम कॉलोनी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई। तीन फायर पिस्टल तो एक फायर रायफल से किया गया। हर्ष फायरिंग के सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो गए। इसकी जानकारी पर पुलिस ने पड़ताल की। अपनी लाइसेंसी रायफल से युवक को फायरिंग कराने पर दुल्हन के पिता को गिरफ्तार किया गया। उसे जेल भेजा गया है। पुलिस फायरिंग करने वाले तीन युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है। 

Trending Videos
bride father arrested for harsh firing in wedding ceremony in agra
शादी समारोह में रिवॉल्वर से फायर करता युवक - फोटो : अमर उजाला
थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह के दो वीडियो वायरल हुए। इसमें एक घर के बाहर खड़ी बरात नजर आ रही है। एक तरफ पंडाल भी लगा है। ढोल की धुन बज रही है। साथ ही तीन युवक नजर आ रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
bride father arrested for harsh firing in wedding ceremony in agra
रायफल से फायर करता युवक - फोटो : अमर उजाला
युवक एक-एक करके रिवॉल्वर हाथ में लेते हैं और हवाई फायर करते हैं। दो युवक मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं। शादी में आए युवक ने ही वीडियो बनाया है। यह वीडियो 24 सेकंड का है। दूसरा वीडियो 31 सेकंड का है। इसमें एक व्यक्ति रायफल से एक युवक को फायरिंग कराते हुए नजर आ रहा है। बाद में यह रायफल दूसरा युवक लेकर चला जाता है। इसमें बरात भी नजर आ रही है।  
bride father arrested for harsh firing in wedding ceremony in agra
हर्ष फायरिंग मामले में दुल्हन का पिता गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पड़ताल की। यह वीडियो नुनिहाई चौकी क्षेत्र में प्रकाश नगर स्थित कृष्णा धाम कॉलोनी का निकला। यहां पर ठेकेदार महबूब शाह की बेटी की बरात आई थी। रायफल से फायरिंग करने वाले की पहचान भी महबूब के रूप में ही हुई। पुलिस ने महबूब को पकड़ लिया। इस मामले में नुनिहाई चौकी के एसआई राहुल सिंह ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया। महबूब को गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
bride father arrested for harsh firing in wedding ceremony in agra
युवक के हाथ में रिवॉल्वर - फोटो : अमर उजाला
महबूब ने पूछताछ में बताया कि बरात टेढ़ी बगिया से आई थी। पिस्टल से फायरिंग करने वाले युवक बारात में ही आए थे। पुलिस अब युवकों की तलाश कर रही है। उधर, मंगलवार को आरोपी महबूब शाह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रायफल को जब्त किया गया है। लाइसेंस महबूब के नाम पर ही है। इसके निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed